DRM Rajnish Agarwal Inspects Aligarh to Dadri Railway Stations for Passenger Convenience and Safety रेलवे परिसर में कारोबारियों को करें आकर्षित : डीआरएम, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsDRM Rajnish Agarwal Inspects Aligarh to Dadri Railway Stations for Passenger Convenience and Safety

रेलवे परिसर में कारोबारियों को करें आकर्षित : डीआरएम

Aligarh News - फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने गुरुवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 16 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे परिसर में कारोबारियों को करें आकर्षित : डीआरएम

फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने गुरुवार को टूंडला से लेकर दादरी तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनका जोर यात्री सुविधा और सुरक्षा पर रहा। अलीगढ़ में नए भवन का निरीक्षण कर उसे जल्द से जल्द किराए पर उठाने के लिए निर्देश दिया। डीआरएम प्रयागराज से सुबह मगध एक्सप्रेस से अलीगढ़ पहुंचे, लेकिन बिना ट्रेन से उतरे ही सीधे दादरी रेलवे स्टेशन पहुंचे। वापसी में वे सोमना रेलवे स्टेशन पर रुके और वंडर सीमेंट के प्लांट में पहुंचकर कंपनी के अफसरों से लोडिंग -अनलोडिंग को लेकर बातचीत की। अलीगढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो नंबर से तीन नंबर तक यात्री प्रतीक्षालय, भोजनालय, प्लेटफार्म आदि का निरीक्षण किया।

उन्होंने नई बिल्डिंग को कारोबारियों को आकर्षित करने के लिए रेलवे परिसर को किराये पर देने, रेल कोच स्थल के पास वाली जगह को खाली कराकर रेस्टोरेंट संचालक को देने को कहा। डीआरएम ने अलीगढ़ आकर विस्तृत निरीक्षण को आने की कहते हुए शताब्दी एक्सप्रेस से टूंडला चले गए। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक मुकेश उपाध्याय, सीएमआई संजय शुक्ला, पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह, एसआई धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।