Drain Cleaning Begins in Mant After 4 Years of Neglect बीडीओ ने शुरू कराई नालियों की सफाई , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDrain Cleaning Begins in Mant After 4 Years of Neglect

बीडीओ ने शुरू कराई नालियों की सफाई

Mathura News - मांट में विकास विभाग ने नालियों की सफाई शुरू की है। यह कदम तब उठाया गया जब हिन्दुस्तान समाचार ने चार साल से सफाई न होने की खबर प्रकाशित की। बीडीओ अभिमन्यु सेठ ने सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 16 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
 बीडीओ ने शुरू कराई नालियों की सफाई

मांट। आखिरकार विकास विभाग की नींद टूट ही गयी और कस्बा मांट के मुख्य बाजार में गुरुवार को नालियों की सफाई शुरू हो गयी। गुरुवार को हिन्दुस्तान समाचार-पत्र ने चार सालों से नहीं हुई नालियों की सफाई शीर्षक के साथ कस्बा मांट में गंदगी और सिल्ट से अटी पड़ी होने की खबर प्रकाशित की थी, इसके बाद एसडीएम अभिनव जे जैन व जिला पंचायत राज अधिकारी धन्यजय जायसवाल ने इसके लिये बीडीओ अभिमन्यु सेठ को निर्देशित किया। बीडीओ ने तत्काल दो सफाई कर्मचारी लगा कर तहसील गेट के सामने से सफाई की शुरुआत कराई है। बीडीओ ने बताया कि मांट ब्लाक के समस्त सफाई कर्मचारियों को लगा कर पूरी नालियों की सफाई करा कर तुरंत सिल्ट भी उठवाई जाएगी।

दुकानदार नहीं करते सहयोग मांट राजा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शालू तिवारी ने बताया कि नालियों के ऊपर कुछ दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण कर रखे हैं, इसलिए नालियों कि सफाई में दिक्क़त आती है। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की है कि तत्काल नालियों के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटा लें, ताकि विधिवत सफाई हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।