Top 5 IIIT Colleges of India for Engineering Top 5 IIIT Colleges: इंडिया की टॉप 5 IIIT कॉलेज, बी.टेक करने पर मिलता है लाखों का पैकेज
Hindi NewsगैलरीकरियरTop 5 IIIT Colleges: इंडिया की टॉप 5 IIIT कॉलेज, बी.टेक करने पर मिलता है लाखों का पैकेज

Top 5 IIIT Colleges: इंडिया की टॉप 5 IIIT कॉलेज, बी.टेक करने पर मिलता है लाखों का पैकेज

  • Top 5 IIIT Colleges of India: बी.टेक कोर्स करने के लिए आईआईटी और एनआईटी के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) को सबसे बेस्ट माना जाता है। यहां पर स्टूडेंट्स को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग करायी जाती है। ये हैं हमारे देश की top 5 IIIT इंस्टीट्यूट।

PrachiThu, 13 March 2025 11:04 PM
1/5

आईआईआईटी, हैदराबाद

आईआईआईटी, हैदराबाद की स्थापना 1998 में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और संबंध क्षेत्रों में उत्कृष्टता सेंटर के रूप में की गई थी। यहां से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बी.टेक कर सकते हैं।

2/5

एबीवी आईआईआईटी, ग्वालियर

अटल बिहारी वाजपेयी आईआईआईटी , ग्वालियर की स्थापना 1997 में की गई थी। यहां से आप यूजी और पीजी कोर्स कर सकते हैं। यह इंडिया के टॉप बी.टेक कॉलेज में गिना जाता है।

3/5

आईआईआईटी, बैंगलोर

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की स्थापना 1998 में हुई थी। इसे NIRF रैंकिंग 2024 में बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में 74 रैंक मिली है।

4/5

आईआईआईटी, इलाहाबाद

आईआईआईटी, इलाहाबाद की स्थापना 1999 में हुई थी। इसे वर्ष 2000 में डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया था। इसे NIRF रैंकिंग 2024 में बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में 87 रैंक मिली है।

5/5

आईआईआईटी, गुवाहाटी

आईआईआईटी, गुवाहाटी की स्थापना वर्ष 2013 में CSE और ECE बी.टेक कोर्सेज के साथ की गई थी। यह इंडिया के टॉप बी.टेक कॉलेज में गिना जाता है।