Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC IFS Mains Admit Card: IFS Mains Exam Admit Card Released

UPSC IFS Mains Admit Card: आईएफएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

UPSC IFS admit card: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आईएफएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 17 Nov 2023 11:58 AM
share Share

UPSC IFS Mains Admit Card:यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आईएफएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in जाकर चेक किए जा सकते हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आईएफएस परीक्षा की तारीख जारी हो गई है। यूपीएससी इंडियन फोरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा देशभर में 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा से 9 दिन पहवले एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को उसमे दी गई जानकारी अच्छे से पढ़नी होगी।  इसमें आपका नाम सही लिखा है, आपकी डेटऑफ बर्थ, एग्जाम डिटेल्स में कोई गलती तो नहीं, इसे अच्छे से जान लें। सारी जानकारी अच्छे से पढ़कर अपनी परीक्षा का केंद्र का स्थान देखना चाहिए। परीक्षा से एक घंटे से पूर्व परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी। 

UPSC IFS Main Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर "UPSC IFS Main exam admit" लिकं पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- यहां मांगी गई जरूरी जानकारी भरें।

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके समने होगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “ई-एडमिट कार्ड में किसी भी  तरह की गलती होने पर उम्मीदवार आयोग को तुरंत ईमेल (ईमेल आईडी (soexam9-upsc@gov.in ) पर मेल सेंड कर सूचित कर सकते हैं। इसी के साथ नोटिफिकेशन में आगे कहा है कि परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट दिखाना होगा साथ ही पहचान के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लानी होगी।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें