UPPSC Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सिस्टम एनालिस्ट के पद पर भर्ती, 7 जून तक करें आवेदन
यूपी में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। यूपीपीएससी ने सिस्टम एनालिस्ट के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक अभ्यर
UPPSC Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सिस्टम एनालिस्ट के एक पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसका भर्ती विज्ञापन 7 मई 2024 को जारी हुआ था और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी 7 मई से शुरू हो गई थी। इच्छुक अभ्यर्थी अब आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आायोग की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, आवदेन फॉर्म में संशोधन 14 जून तक और संबंधित दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां 21 जून 2024 को शाम 5 बजे तक भेजना है। अभ्यर्थियों को बता दें कि सिस्टम एनालिस्ट पद पर भर्ती प्रतिनियुक्ति विभाग में होगी।
यूपीपीएससी भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 07-05-2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 07-06-2024
आवेदन में संशोधन की तिथि- 14-06-2024
आवेदन की हार्ड कॉपी व दस्तावेज आयोग कार्यालय भेजने की अंतिम तिथि- 21-06-2024
रिक्तियों की संख्या - 01 पद
आयु सीमा - 30 वर्ष से 55 वर्ष।
वेतनमान - वेतन बैंड- 15600- 39100/ - ग्रेड वेतन-6600 रुपए प्रतिमाह।
शैक्षणिक योग्यता - एमटेक और डीओई से सी लेवल प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त संस्थान से अथवा एमसीए अथवा एमएससी (कम्प्यूटर साइंस) व अन्य संबंधित योग्यता और अनुभव।।
आयोग ने कहा है कि अपूर्ण ऑनलाइन आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे और इस संबंध में कोई प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर में यह जानकारी सामने आती है कि आवेदक द्वारा कोई जानकारी छिपाई गई या गलत सूचना दी गई तो उसका आवेदन उसी वक्त निरस्त कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने में आवेदन प्रक्रिया के सभी चरणों- रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान और आवेदन फॉर्म भरकर फाइनल सब्मिट करना आदि को पूरा करना होगा। आवेदन फॉर्म सॉफ्ट और हार्ड कॉपी के रूप में भविष्य के लिए सुरक्षित भी रखें। अधिक जानकारी के लिए यहां पूरा भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।