यू-ट्यूब पर रिलीज गाने में जिंदा महिला को दिखाया मृत, और फिर जो हुआ सब हुए हैरान
पुलिस को दी तहरीर और वीडियो का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए सती ने लिखा कि चिपको आंदोलन से जुड़े रहे लाता के पूर्व प्रधान स्वर्गीय धन सिंह राणा के पुत्र नरेंद्र राणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यू-ट्यूब पर रिलीज एक गाने के दृश्य में बिना अनुमति जिंदा महिला की तस्वीर को इस्तेमाल करते हुए उन्हें मृत दर्शाने का आरोप है। इससे आहत परिजनों ने जोशीमठ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने शनिवार रात को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी।
पुलिस को दी तहरीर और वीडियो का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए सती ने लिखा कि चिपको आंदोलन से जुड़े रहे लाता के पूर्व प्रधान स्वर्गीय धन सिंह राणा के पुत्र नरेंद्र राणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत है कि नरेंद्र की माता जो कि स्वस्थ हैं, उनके चित्र को एक यू-ट्यूबर ने बिना अनुमति अपने गीत में इस्तेमाल किया है।
आरोप है कि जीवित महिला को मृत दिखाते हुए उनके चित्र पर हार डाल दिया। जब वीडियो निर्माता से बात की गई तो पता चला कि वो लंदन में है। आरोप है कि निर्माता ने वीडियो हटाने या एडिट करने से इनकार कर दिया।
बहुत कहने पर फोटो को हल्का ब्लर करने की बात कही। सती के अनुसार, यह आपत्तिजनक है। यह न सिर्फ निजता का हनन है, बल्कि किसी को अपमानित करना भी है। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।