Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC LT Grade: Maximum 431 candidates became Hindi teachers from UP LT grade waiting list

UPPSC LT Grade : यूपी एलटी ग्रेड वेटिंग लिस्ट से सर्वाधिक 431 अभ्यर्थी बने हिंदी के शिक्षक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 के तहत प्रतीक्षा सूची से चयनित 911 अभ्यर्थियों में सर्वाधिक 431 हिंदी के शिक्षक बने हैं।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजFri, 30 June 2023 07:39 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (स्नातक वेतनक्रम या एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 के तहत प्रतीक्षा सूची से चयनित 911 अभ्यर्थियों में सर्वाधिक 431 हिंदी के शिक्षक बने हैं। पूर्व चयनित अभ्यर्थियों के अभ्यर्थन निरस्त होने के बाद रिक्त 946 पदों के सापेक्ष आयोग ने 911 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। इनमें हिंदी (पुरुष शाखा) के 255 व हिंदी (महिला शाखा) की 176 अभ्यर्थी शामिल हैं।

कला (पुरुष शाखा) 129 व कला (महिला शाखा) 67, सामाजिक विज्ञान (पुरुष शाखा) 98 व सामाजिक विज्ञान (महिला शाखा) 87, अंग्रेजी (पुरुष शाखा) 42 व अंग्रेजी (महिला शाखा) 38, जबकि जीव विज्ञान महिला शाखा में 19 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार यह परिणाम हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगा। औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों के सत्यापन के संबंध में अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें