Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC Lecturer Recruitment 2021: Apply for UPPSC Lecturer Recruitment Main Exam by 10 January

UPPSC Lecturer Recruitment 2021: यूपीपीएससी प्रवक्ता भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए 10 जनवरी तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी और आवेदन की...

Yogesh Joshi संवाददाता, प्रयागराजSat, 25 Dec 2021 07:52 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी और आवेदन की हार्डकॉपी आयोग में जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी है।

प्रवक्ता जीआईसी के 1473 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर को हुई थी। नौ दिसंबर को प्री का रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें 15046 अभ्यर्थी मेंस के लिए सफल हुए थे। कुल 16 विषयों के प्रवक्ता जीआईसी के 1473 पदों पर भर्ती होनी है। पहली बार प्रवक्ता जीआईसी के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा से कराई जा रही है। इससे पहले सीधे इंटरव्यू से भर्ती होती थी। आयोग के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश मिश्र के अनुसार ऑनलाइन भरे गए फॉर्मसेट का प्रिंट निकालकर समस्त संलग्नकों के साथ उसे 18 जनवरी या इससे पहले शाम पांच बजे तक पंजीकृत डाक से या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आयोग के गेट संख्या-तीन पर स्थित डाक अनुभाग के पूछताछ काउंटर पर उपलब्ध कराना है।

स्क्रीनिंग परीक्षा को प्रवेश पत्र जारी: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से संबंधित प्रधानाचार्य श्रेणी-2/ उपप्रधानाचार्य/ सहायक निदेशक (सामान्य चयन) स्क्रीनिंग परीक्षा-2019 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा नौ जनवरी को प्रयागराज एवं लखनऊ के विभिन्न केंद्रों में प्रस्तावित है। परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगी।

सीधी भर्ती: 15449 में 350 अभ्यर्थियों के आवेदन में त्रुटि

  • आयोग की ओर से विभिन्न विभागों के 972 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 15 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। इनमें से 350 के आवेदनों में फोटो एवं हस्ताक्षर त्रुटिपूर्ण मिले हैं। इन अभ्यर्थियों को आवेदन में संशोधन का अवसर दिया है। सर्वाधिक 962 पद चित्सिाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य (आयुर्वेद एवं यूनानी) के हैं। इसके अलावा अन्य विभागों के कुछ पद हैं। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, उनकी सूचना आयोग की वेबसाइट पर है। तीन जनवरी तक सही फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए अवसर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें