Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC GIC Lecturer Exam 2021 : 68 percent absend in up pravakta recruitment exam question answer key updates

UPPSC GIC Lecturer Exam 2021: यूपी में 68 फीसदी ने छोड़ी प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, जानें कैसा रहा पेपर

UPPSC GIC Lecturer Exam 2021 : राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) की रविवार को प्रदेश के 16 जिलों में हुई प्रारंभिक परीक्षा 3.34 लाख अभ्यर्थियों...

Pankaj Vijay संवाददाता, प्रयागराजMon, 20 Sep 2021 08:33 AM
share Share
Follow Us on

UPPSC GIC Lecturer Exam 2021 : राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) की रविवार को प्रदेश के 16 जिलों में हुई प्रारंभिक परीक्षा 3.34 लाख अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। 1473 पदों के लिए 4,91,370 ने आवेदन किया था। जिनमें से केवल 1,57,409 (32.03 प्रतिशत) परीक्षा में उपस्थित हुए।

हाल में जारी विज्ञापन की भर्ती परीक्षा में 67.97 प्रतिशत का परीक्षा छोड़ना अचरच में डालने वाला है। प्रतियोगी छात्र इसके पीछे मुख्य कारण दूसरे जिलों में परीक्षा केंद्र भेजना मान रहे हैं। आयोग ने 16 जिलों में अलग-अलग विषय का सेंटर भेजा था। जैसे प्रयागराज में हिन्दी, जौनपुर में भूगोल, सीतापुर में शिक्षाशास्त्रत्त्, मेरठ में जीव विज्ञान का पेपर था। इसमें बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया था। उनके लिए बच्चे, परिवार छोड़कर सैकड़ों किमी. दूर परीक्षा देने जाना संभव न हो सका। वहीं, आयोग का मानना है कि तैयारी न होने से अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी या कुछ विषयों में पद कम होने से पेपर देने नहीं गए। सचिव जगदीश ने बताया कि प्रदेशभर के 1055 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई।

जीएस ने झटका दिया, विषय ने संभाला
प्रवक्ता भर्ती के लिए पहली बार परीक्षा परीक्षा हुई। पहले स्क्रीनिंग परीक्षा में 120 प्रश्न विषय और 30 सामान्य अध्ययन या जीएस के पूछे जाते थे। इस बार प्रारंभिक परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे गए, जिनमें 40 जीएस के थे। सामान्य अध्ययन में कई प्रश्न भूगोल, इतिहास, विज्ञान और योजनाओं से जुड़े थे। उदाहरण के तौर पर एक सवाल था ‘वह कौन सा प्रथम मुगल बादशाह था जो अंग्रेजों का पेंशनभोगी बना’ और ‘उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर मार्च 2020 को राज्य के जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय के मामले में शीर्ष पर था’।

जौनपुर में सर्वाधिक 44.50 फीसदी ने दी परीक्षा
परीक्षा में सबसे अधिक उपस्थिति जौनपुर और सबसे कम सीतापुर में रही। भूगोल के लिए पंजीकृत 23875 अभ्यर्थियों की परीक्षा जौनपुर में हुई। वहां 10625 (44.50 फीसदी) उपस्थिति रही जो सर्वाधिक थी। सीतापुर में शिक्षाशास्त्रत्त् के लिए पंजीकृत 13593 आवेदकों में से 2420 (17.80 प्रतिशत) उपस्थित रहे। प्रयागराज में हिन्दी के लिए 52057 अभ्यर्थियों में से 21857 (41.99 प्रतिशत) ने परीक्षा दी।

लोक सेवा आयोग
- राजकीय इंटर कॉलेजों की प्रवक्ता भर्ती के लिए हुई परीक्षा
- 32.03 प्रतिशत परीक्षा में हुए शामिल, भर्ती में हैं 1473 पद

अवनीश पांडेय (अध्यक्ष प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति) ने कहा, 'मनमाने ढंग से सेंटर देने के कारण अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। महिलाओं तक को गृह जनपद नहीं मिला है। जब सेंटर देने की कोई तार्किक वजह न हो तो मात्र भ्रष्टाचार ही वजह समझ में आती है, वह भी तब जब विषयवार अभ्यर्थियों को जिला दिया जाए। यह प्रयोग अनिल यादव ने शुरू किया था जो अब भी जारी है। मुख्यमंत्री को इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष से जवाब लेना चाहिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें