Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC Departmental Exam 2023 result released application for 2024 exam started

UPPSC विभागीय परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, 2024 के लिए आवेदन शुरू

UPPSC Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभागीय परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ ही आयोग ने विभागीय परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दिए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजFri, 10 May 2024 11:55 AM
share Share

UPPSC Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश शासन के अधीन विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की विभागीय परीक्षाएं-2023 का परिणाम जारी कर दिया। आयोग ने 27 अक्तूबर से छह नवंबर 2023 तक विभागीय परीक्षाएं कराई थीं। इसके तहत आयोग ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी, स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग के उपनिबंधक, सहकारिता विभाग के अधिकारी और राज्य प्रशिक्षण सेवा के अधिकारी के लिए विभागीय परीक्षाएं कराई थीं। आयोग ने इन सभी का परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अधिकारी एवं जिलों का नाम और जिन विषयों में वे उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, उनके नाम शामिल हैं।

विभागीय परीक्षाएं-2024 के लिए करें आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभागीय परीक्षाएं-2024 के लिए नया आवेदन मांगा है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है। इस बार आयोग ने उत्तर प्रदेश एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा के अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन विभाग के अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी, स्टाम्प और निबंधन विभाग के अधिकारी, सहकारिता विभाग के अधिकारी, गन्ना विकास विभाग के अधिकारी, राज्य रोजगार सेवा के अधिकारी और राज्य प्रशिक्षण सेवा के अधिकारी की विभागीय परीक्षाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले कार्मिकों को अपने आवेदन पत्र डाउनलोड कर संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी से अग्रसारित कराके 10 जून तक आयोग कार्यालय को स्पीड पोस्ट कराना है।

यूपीपीएससी प्रीलिम्स 2024 जुलाई में :
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2024 परीक्षा 17 मार्च 2024 को होनी थी लेकिन यूपीपीएससी आरओ-एआरओ पेपर लीक और यूपी पुलिस पेपर लीक व अन्य कारणों के चलते उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। आयोग की ओर से पूर्व में जारी नोटिस में कहा गया था कि पीसीएस 2024 की परीक्षा जुलाई 2024 में कराई जाएगी। हालांकि अभी परीक्षा की तिथि तय नहीं है। उम्मीद है कि पीसीएस 2024 की तिथि के संबंध में जून में चुनाव परिणाम बाद सूचना जारी की जा सकती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें