Hindi Newsकरियर न्यूज़UPNHM CHO Recruitment 2024: Recruitment for 5582 posts of Community Health Officer in National Health Mission see details

UPNHM CHO Recruitment 2024: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 5582 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

यूपी में बीएससी नर्सिंग कर चुके अभ्यर्थियों को संविदा में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। यूपीएनएचएम ने इसके लिए 5582 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 Jan 2024 02:11 PM
share Share
Follow Us on

UPNHM CHO Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 5582 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपीएनएचएम की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी यूपी नर्स भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि यूपीएनएचएम भर्ती 2024 में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी ध्यान से पढ़ लें। आगे देखिए यूपीएनएचएम सीएचओ भर्ती आवेदन की प्रमुख शर्तें-

रिक्तियों का ब्योरा : यूपीएनएचएम भर्ती 2024 के इस अभियान में संविदा पर कुल 5582 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। पद का नाम कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर है।

यूपीएनएचएम सीएचओे भर्ती 2024 आवेदन शुल्क : यूपी में इस सीएचओ भर्ती में अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Direct link to apply

यूपीएनएचएम सीएचओ भर्ती 2024 आयु सीमा : यूपी एनएचएम की इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यूपीएनएचएम सीएचओ भर्ती 2024 की आवेदन योग्यता : यूपीएनएचएम की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी बीएससी नर्सिंग पूरी कर चुका हो या बेसिक बीएससी (नर्सिंग) या कन्य कोई समकक्ष कोर्स (नर्सिंग से जुड़ा) मान्यता प्राप्त संस्थान से शैक्षिक सत्र 2020 से किया हो वे आवेदन के लिए योग्य माना जाएगा।

यूपीएनएचएम सीएचओ भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन :
- यूपीएनएचएम की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक opportunity पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर दिख रहे “Recruitment of Community Health Officer (CHO).” पर क्लिक करें।
- अब नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- लॉगइन कर अपना आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें