UP teacher transfer: तबादला आवेदनों के सत्यापन की तिथि 21 तक बढ़ी
बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादला आवेदनों के सत्यापन की तारीख को एक बार फिर से एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। परसों भी एक दिन बढ़ाकर 20 जून किया गया था। आज फिर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने ए़क दिन
बेसिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादला आवेदनों के सत्यापन की तारीख को एक बार फिर से एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। परसों भी एक दिन बढ़ाकर 20 जून किया गया था। आज फिर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने ए़क दिन और इस प्रक्रिया को बढ़ाए जाने के आदेश जारी कर दिए। सचिव ने बताया कि कई बीएसए का आग्रह था कि आवेदन ज्यादा हैं, इसलिए और समय दिया जाए।
इसे देखते हुए तारीख बढ़ाई गई है। पहले सबसे पहले सत्यापन की तारीख 18 जून तय की गई थी। आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के लिए दो जून 2023 को जारी राज्य सरकार की तबादला नीति को वैध करार दिया है। कोर्ट ने कहा कि अध्यापक अधिकार स्वरूप स्थानांतरण की मांग नहीं कर सकते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।