Hindi Newsकरियर न्यूज़Theoretical examinations of Rajasthan Board of Secondary Education will start from August 12

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैद्धांतिक परीक्षाएं 12 अगस्त से शुरू होंगी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्वयंपाठी एवं अन्य श्रेणी के परीक्षार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएं 12 अगस्त गुरुवार से शुरू होगी। अजमेर मुख्यालय में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने आज बताया कि...

Saumya Tiwari एजेंसी, जयपुरSun, 1 Aug 2021 07:04 AM
share Share

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्वयंपाठी एवं अन्य श्रेणी के परीक्षार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएं 12 अगस्त गुरुवार से शुरू होगी। अजमेर मुख्यालय में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने आज बताया कि माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्रवेशिका, वरिष्ठ उपाध्याय, माध्यमिक वोकेशनल परीक्षा 2०21 में पंजीकृत स्वयंपाठी, श्रेणी सुधार, अंक सुधार, वर्ग परिवर्तन, अतिरिक्त विषय में पंजीकृत परीक्षार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएं 12 अगस्त से होगी जिसकी समय सारिणी और अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित होगी। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित शाला प्रधान सात अगस्त से बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को वितरित कर सकेंगे। डॉ. जारोली ने बताया कि आज ही विशेष आवश्यकता वाले विद्याथीर् (सीडब्ल्यूएसएन) का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया। इसके तहत सेकंडरी का 98.०3 तथा सीनियर सेकेंडरी का 98.2 प्रतिशत परिणाम रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें