Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Result 2023:SSC MTS-Havildar Recruitment result 2022 declared 11450 candidates selected sarkari result

SSC MTS Result 2023 Out: एमटीएस-हवलदार भर्ती 2022 का परिणाम घोषित, 11450 अभ्यर्थियों का चयन

:SSC MTS-Havildar result 2023 declared: एसएससी  के इस भर्ती अभियान में एमटीएस के कुल 1558 पदों जिनमें 1198 एमटीएस और हवलदार के 360 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, प्रयागराजThu, 19 Oct 2023 08:10 AM
share Share

कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम बुधवार की रात जारी कर दिया। कुल 11788 पदों के सापेक्ष 11450 अभ्यर्थियों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में हुआ है। 110 डिबार अभ्यर्थियों का परिणाम जारी नहीं किया गया है। 387 संदिग्ध अभ्यर्थियों (एमटीएस के लिए 384 और हवलदार के तीन) का परिणाम भी रोका गया है। 

एमटीएस परीक्षा 2023 के लिए देशभर से करीब 25 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पहले एमटीएस व हवलदार की कुल वैकेंसी 12523 थी जबकि अब इसे 11788 कर दिया गया है। यानी 735 वैकेंसी घटाई गई हैं। पहले जहां एमटीएस के 11994 पदों पर भर्ती होनी थी, वहां अब 11259 पद भरे जाएंगे। हवलदार के पदों की संख्या 529 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एसएससी  के इस भर्ती अभियान में एमटीएस के कुल 1558 पदों जिनमें 1198 एमटीएस और हवलदार के 360 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

एसएससी एमटीएस 2023 रिजल्ट के बाद फेज-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा।  एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा की आंसर की 17 सितंबर 2023 को जारी की गई थी। अभ्यर्थियों के पास आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने को 20 सितंबर तक का समय था। एसएससी एमटीएस/ हवलदार भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 1 सितंबर 2023 से 14 सितंबर 2023  तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था।

ऐसे आसान स्टेप्स में चेक करें एसएससी रिजल्ट 2023:
1- ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2- आयोग की वेबसाइट पर दिख  रहे result सेक्शन पर क्लिक करें।
3- अब एमटीएस लिंक क्लिक करें।
4- अब रिजल्ट की पीडीएफ फाइल पर क्लिक कर अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और रिजल्ट चेक करें।
 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें