Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Havaldar 2023 Result Know about state wise category wise cutoff marks

SSC MTS Havaldar 2023 Result: ऐसे तैयार की जाएगी कट-ऑफ, यहां जानें रिजल्ट से जुड़ी अपडेट्स

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित करेगा। रिजल्ट डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Oct 2023 08:58 PM
share Share
Follow Us on

SSC MTS Havaldar 2023 Result:  कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही मल्टी टास्किंग स्टाफ (एसएससी एमटीएस) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2023 के परिणाम जारी करेगा। जो उम्मीदवार एसएससी एमटीएस और हवलदार 2023 सत्र II परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे। इस परीक्षा को पास करने के लिए योग्यता अंक कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होते हैं।

अनरिजर्व्ड कैटेगरी से परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस हवलदार (सीबीआईसी, सीबीएन) परीक्षा के लिए 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। जबकि ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। एससी, एसटी और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को पेपर के लिए 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

कैटेगरी वाइज और स्टेट वाइज कट ऑफ

एसएससी एमटीएस सत्र II परीक्षा के लिए, आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर घोषणा की है कि परीक्षा के कैटेगरी वाइज और स्टेट वाइज परिणामों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ जारी किए जाएंगे। यहां दो आयु वर्ग के लिए रिक्तियां हैं जिनमें एक ग्रुप 18 से 25 वर्ष के लिए है और दूसरा ग्रुप 18 से 27 वर्ष के लिए है।

एसएससी अलग-अलग ऐज, कैटेगरी और स्टेट वाइज कट ऑफ तय कर सकता है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मेरिट लिस्ट पूरी तरह से सत्र II परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। वहीं बता दें, हवलदार पद के लिए 3015 उम्मीदवारों ने फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) में क्वालिफाई किया था।

ऐसे हुई थी परीक्षा

कंप्यूटर आधारित एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा दो चरणों में 2 से 19 मई और 13 से 20 जून तक आयोजित की गई थी। एसएससी एमटीएस परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में दी गई थी।

जो लोग एसएससी एमटीएस परीक्षा पास करते हैं वे विभिन्न सरकारी एजेंसियों में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के माध्यम से, उम्मीदवार एमटीएस पदों में चपरासी, जमादार आदि सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें