SSC MTS & Havaldar 2022 Result: कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस परीक्षा के नतीजे घोषित, देखिए कटऑफ
SSC MTS & Havaldar 2022 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। एसएससी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि एम
SSC MTS & Havaldar 2022 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। एसएससी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि एमटीएस और हवलदार भर्ती की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पीईटी/पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
एसएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2022 (Paper-1) का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दो चरणों में 2 मई 2023 से 19 मई 2023 और 13 जून 2023 से 20 जून 2023 किया था।
एसएससी एमटीएस और हवलदार सीबीएन की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर पीईटी/पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
एसएससी ने कहा है कि सत्र एक और सत्र दो की परीक्षा दोनों को मिलाकर न्यूनतम अंक निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा अनारक्षित अभ्यर्थियों को 30 फीसदी, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 25 फीसदी और अभ्यर्थियों को 20 फीसदी अंक लाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।