REET : राजस्थान शिक्षक भर्ती L1, L2 के दस्तावेज सत्यापन को लेकर अहम नोटिस जारी
राजस्थान शिक्षक भर्ती लेवल-1 और लेवल-2 के सभी विषयों का परिणाम जारी होने के बाद अब दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किए गए अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र दिना
राजस्थान शिक्षक भर्ती लेवल-1 और लेवल-2 के सभी विषयों का परिणाम जारी होने के बाद अब दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किए गए अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र दिनांक 21 जून 2023 से 30 जून 2023 तक ऑनलाइन भर सकेंगे। अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन का शुल्क भी ऑनलाइन जमा करवाना होगा। अभ्यर्थी को अपनी एसएसओ आईडी पर जाकर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर माय रिक्रूटमेंट के बाद डिटेल्ड फॉर्म फॉर स्क्रूटिनी पर जाकर संबंधित फॉर्म के नाम के लिंक के सामने एप्लाई नाऊ पर जाकर विस्तृत आवेदन भरना होगा। 100 रुपये की फीस भी भरनी होगी।
अभ्यर्थी ऑनलाइन विस्तृत आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर इसकी दो प्रति एंव जमा फीस की प्रति पिंट कर दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने साथ लाएंगे।
सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन के लिए तय कार्यक्रम के संबंध में अलग से सूचित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।