Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th Result 2023: Rajasthan Board 10th Result possible this week

RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट इसी सप्ताह संभव

RBSE 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 May 2023 02:19 PM
share Share
Follow Us on

RBSE 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे। राजस्थान बोर्ड की ओर से हाल में 12वीं आर्ट्स के परिणाम जारी किए गए हैं। रिजल्ट जारी करते वक्त बोर्ड के अधिकारियों ने बताया था कि जून के पहले सप्ताह में 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते हैं। यानी इसी सप्ताह परिणाम जारी किए जा सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की 10वीं परीक्षा में जिन छात्रों ने भाग लिया होगा वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा राज्यभर में 16 मार्च 2023 से 11 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थीं। राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में करीब 10 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। अभ्यर्थी 10वीं रिजल्ट घोषित होने के बाद अपने मोबाइल में भी आसान स्टेप्स में रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक:

  • रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिखने वाले लिंक Rajasthan Class 10th Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगइन डिटेल्स इंटर करें और सब्मिट बटन दबाएं।
  • अब आपका रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा जिसे चेक करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए इस प्रिंटआउट कराकर भी रख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें