Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Exams 2021 : bser rajasthan board 10th 12th exams may delay two months due to coronavirus

RBSE 10th 12th Exams 2021 : दो महीने आगे खिसक सकती हैं आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं

कोरोना महामारी से राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था भी चरमरा गई है। मार्च में लागू लॉकडाउन के चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी परीक्षाएं ढाई महीने आगे बढ़ाकर जून के आखिरी सप्ताह में पूरा किया...

Pankaj Vijay एजेंसी, जयपुरThu, 3 Sep 2020 12:09 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना महामारी से राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था भी चरमरा गई है। मार्च में लागू लॉकडाउन के चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी परीक्षाएं ढाई महीने आगे बढ़ाकर जून के आखिरी सप्ताह में पूरा किया था। इससे परिणाम निकालने में भी देरी हुई, जिसका असर अब आगामी परीक्षाओं पर भी पड़ेगा। बोर्ड के तमाम प्रयासों के बावजूद अब 2021 में होने वाली परीक्षायें भी तय समय पर नहीं हो पायेंगी। इन परीक्षाओं का भी 2 महीने आगे खिसकना तय है।

हालांकि बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डीपी जारोली की अगुवाई में बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस वर्ष एक महीने के अंदर सभी नतीजे जारी कर व्यवस्था को कुछ हद तक पटरी पर लाने की कोशिश की थी, लेकिन कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। इस बार नए शिक्षण सत्र में नियमित कक्षाएं नहीं लगने के कारण राजस्थान बोर्ड भी अब सीबीएसई की तर्ज पर अपने पाठ्यक्रम को छोटा करने की कसरत कर रहा है।

सरकार के आदेश पर कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष प्रो डीपी जारोली ने बताया कि कमेटी इसी महीने सरकार को रिपोर्ट सौंप देगी। स्कूलें कब खुलेंगी, यह भी अभी तय नहीं है। इन सब कारणों को देखते हुए मुमकिन हैकि बोर्ड वर्ष-2021 की परीक्षाओं को दो महीने आगे खिसका दे। प्रो जारोली का कहना है कि पाठ्यक्रम समीक्षा समिति की रिपोर्ट के बाद यह सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा कि परीक्षाएं कितनी आगे खिसकाई जाए। बता दें कि अमूमन, बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो जाती है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें