Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Exams 2020: Rajasthan Board 12th examinations start today maths paper from 8:30 AM at morning shift

RBSE 10th 12th Exams 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 8:30AM से गणित का पेपर

RBSE 10th 12th Exams 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 12वीं की शेष परीक्षाएं आज 18 जून, दिन गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं। आज सुबह 8:30AM से 12वीं गणित का पेपर होगा। इस परीक्षा में...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Thu, 18 June 2020 08:01 AM
share Share
Follow Us on

RBSE 10th 12th Exams 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 12वीं की शेष परीक्षाएं आज 18 जून, दिन गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं। आज सुबह 8:30AM से 12वीं गणित का पेपर होगा। इस परीक्षा में पहली बार छात्रों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग औैर अपने  साथ खुद की पानी की बोटल रखने का नियमों का पालन करना होगा। 


आज 7 बजे से परीक्षा केंद्र पहुंचे छात्र-
राजस्थान बोर्ड ने परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग और डाकुमेंट्स जांच के लिए परीक्षा से एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए कहा था। लेकिन बहुत से परीक्षा केंद्रों में छात्र सुबह सात बज से ही पहुंचना शुरू कर दिए जिससे किसी प्रकार की हड़बड़ी से बचा जा सके। आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की शेष परीक्षाएं 18 जून से 30 जून 2020 के बीच आयोजित होनी हैं।


इस मौके पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने परीक्षा से एक दिन पहले सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कल (गुरुवार) से 10वीं और 12 वीं की शेष परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं। सभी विद्यार्थियों से निवेदन है की हाथों में सैनिटाइजर, मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से करें।'

 

— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 17, 2020

 

RBSE 10th Datesheet 2020: 10वीं की शेष परीक्षाएं
29 जून - सामाजिक विज्ञान
30 जून - गणित 

RBSE 12th Datesheet 2020 : 12वीं की शेष परीक्षाएं
18 जून - गणित
19 जून- सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा 
22 जून- भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा
23 जून - गृहविज्ञान
24 जून- चित्रकला 
25 जून- हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी) विषय की परीक्षा
26 जून - संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा
27 जून - अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी) विषय की परीक्षा
29 जून - कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत विषय की परीक्षा
30 जून - मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें