RBSE 10th 12th Exam 2021 : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक ने किया आवेदन, आज है लास्ट डेट
देश में कोरोना केसों में कमी के चलते पहले ही राजस्थान में स्कूल खोलने की इजाजत दे दी गयी है। वहीं, इस वर्ष दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं भी होनी हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया...
देश में कोरोना केसों में कमी के चलते पहले ही राजस्थान में स्कूल खोलने की इजाजत दे दी गयी है। वहीं, इस वर्ष दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं भी होनी हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और आज आवेदन का अंतिम दिन है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षा होनी है। पिछले साल, कोरोना के चलते बोर्ड की कक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी क्लासेज के स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया था। साल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि आज यानि शुक्रवार है। इस परीक्षा के लिए स्कूल के माध्यम से अब तक 21 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं। इनमें 21 लाख में से 11.50 लाख छात्रों ने 10वीं व समकक्ष परीक्षा और 10.50 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं व समकक्ष परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वहीं, पिछले साल शायद ही कोई छात्र ऐसा रहा हो जिसे फेल किया गया हो, इस कारण ही बोर्ड के साथ-साथ अन्य कक्षाओं में छात्रों की संख्या बढ़ेगी। हालांकि इस साल एग्जाम होंगे।
साल 2020 की बोर्ड परीक्षा के आंकड़ों की बात करें तो, परीक्षा में शामिल होने के लिए बीस लाख अट्ठावन हजार छात्रों ने आवेदन किया था। इसके अलावा, 12वीं व समकक्ष परीक्षा के लिए 8,67,274 और वरिष्ठ उपाध्याय के लिए 3,847 छात्र रजिस्टर हुए। वहीं , दसवीं के लिए 11,35,747, प्रवेशिका परीक्षा के लिए 6,972 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 4,2989 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे।
परीक्षा में शामिल होने के लिए किये जाने आवेदन में नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपए, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपए तथा प्रायोगिक परीक्षा के 100 रुपए प्रति विषय अलग से शुल्क लगेगा। वहीं, विशेष आवश्यकता वाले (CWSN)/दृष्टिबाधित परीक्षार्थी, दिव्यांग और युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा दिव्यांग सैनिकों के पुत्र, पुत्रियों और पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है, लेकिन इन्हें टोकन शुल्क 50 रुपए जमा कराना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।