Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Exam 2021 : BSER Rajasthan Board may conduct class 12 exam will main subjects will choose cbse first option

RBSE 10th 12th Exam 2021 : आरबीएसई राजस्थान बोर्ड ले सकता है मुख्य विषयों की परीक्षा, जानें शिक्षा मंत्री डोटासरा ने क्या कहा

RBSE 10th 12th Exam 2021 : आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं के लाखों विद्यार्थी परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। 1 जून को सीबीएसई व केंद्र सरकार 12वीं की परीक्षाओं पर...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 28 May 2021 06:14 AM
share Share

RBSE 10th 12th Exam 2021 : आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं के लाखों विद्यार्थी परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। 1 जून को सीबीएसई व केंद्र सरकार 12वीं की परीक्षाओं पर अपने निर्णय का ऐलान करेंगे, इसके बाद ही राजस्थान सरकार आरबीएसई परीक्षाओं पर फैसला लेगी। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा रद्द की जा चुकी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान बोर्ड दसवीं की परीक्षाओं को करवाने के पक्ष में है। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा के प्रश्न पत्र प्रिंट करवा चुका है। हालात सामान्य होने पर 10वीं की परीक्षाएं करवाई जा सकती है। 

राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम्स को लेकर दो विकल्प दिए हैं। हमने पहले विकल्प को चुना है, जिसमें मेजर सब्जेक्टस के एग्जाम लिए जाएंगे। शेष पेपर्स का मूल्यांकन इंटरनल असेसमेंट से किया जाएगा। 

राजस्थान बोर्ड का मानना है कि 10वीं की परीक्षा रद्द करने से विद्यार्थियों को भविष्य में नुकसान होगा।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने सरकार को काफी ऑप्शन दिए हैं। अगर हालात सामान्य नहीं होते तो 11वीं में बोर्ड हो सकता है। 11वीं की परीक्षा में दसवीं के सवाल भी पूछे जा सकते हैं। बोर्ड का मानना है कि दसवीं में प्रमोट होने के बाद 12वीं में भी छात्र पास करने के गलत तरीके अपना सकता है।

राजस्थान बोर्ड का कहना है कि परीक्षा से 15 दिन पहले छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा। इसलिए पेपर पैटर्न में बदलाव की संभावनाएं काफी कम हैं। परीक्षाएं जून, जुलाई में आयोजित हो सकती है इसलिए विद्यार्थी तैयारी जारी रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें