RBSE 10th 12th Exam 2021 : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ी
RBSE 10th 12th Exam 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अब अन्तिम अवसर के रूप में बोर्ड परीक्षाएं-2021 के लिये आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अजमेर मुख्यालय स्थित बोर्ड सचिव द्वारा जारी आदेशों...
RBSE 10th 12th Exam 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अब अन्तिम अवसर के रूप में बोर्ड परीक्षाएं-2021 के लिये आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अजमेर मुख्यालय स्थित बोर्ड सचिव द्वारा जारी आदेशों में कोविड-19 महामारी के चलते अनेक बच्चों ने परीक्षा आवेदन नहीं भरा है। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ अब 18 जनवरी 2021 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
बोर्ड प्रबंधन ने मूल तारीख सहित दो बार तारीख बढ़ाकर विद्यार्थियों को राहत दी है। इससे पहले आठ जनवरी अन्तिम तिथि थी।
पिछले साल, कोरोना के चलते बोर्ड की कक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी क्लासेज के स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया था।
स्कूल के माध्यम से अब तक 21 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं। इनमें 21 लाख में से 11.50 लाख छात्रों ने 10वीं व समकक्ष परीक्षा और 10.50 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं व समकक्ष परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वहीं, पिछले साल शायद ही कोई छात्र ऐसा रहा हो जिसे फेल किया गया हो, इस कारण ही बोर्ड के साथ-साथ अन्य कक्षाओं में छात्रों की संख्या बढ़ेगी। हालांकि इस साल एग्जाम होंगे।
साल 2020 की बोर्ड परीक्षा के आंकड़ों की बात करें तो, परीक्षा में शामिल होने के लिए बीस लाख अट्ठावन हजार छात्रों ने आवेदन किया था। इसके अलावा, 12वीं व समकक्ष परीक्षा के लिए 8,67,274 और वरिष्ठ उपाध्याय के लिए 3,847 छात्र रजिस्टर हुए। वहीं , दसवीं के लिए 11,35,747, प्रवेशिका परीक्षा के लिए 6,972 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 4,2989 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे।
परीक्षा में शामिल होने के लिए किये जाने आवेदन में नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपए, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपए तथा प्रायोगिक परीक्षा के 100 रुपए प्रति विषय अलग से शुल्क लगेगा। वहीं, विशेष आवश्यकता वाले (CWSN)/दृष्टिबाधित परीक्षार्थी, दिव्यांग और युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा दिव्यांग सैनिकों के पुत्र, पुत्रियों और पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है, लेकिन इन्हें टोकन शुल्क 50 रुपए जमा कराना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।