Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Exam 2021: Application for Rajasthan Board 10th 12th Exam now till 22 December

RBSE 10th 12th Exam 2021 : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन अब 22 दिसंबर तक

RBSE 10th 12th Exam 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) ने कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2021 की मुख्य परक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब सामान्य परीक्षा शुल्क के...

Pankaj Vijay एजेंसी , जयपुरFri, 27 Nov 2020 01:13 PM
share Share
Follow Us on

RBSE 10th 12th Exam 2021 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) ने कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2021 की मुख्य परक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 22 दिसंबर तक परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकेगा। बता दें कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। लेकिन, अब इसे बढ़ा दिया गया है। ताकि जो भी स्टूडेंट्स फॉर्म भरना चाहे, वे अप्लाई कर दें।

बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि स्कूल नहीं खुलने के कारण कई विद्यार्थी अपने विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके। कई शाला प्रधानों ने बोर्ड से परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था। इसके बाद बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा आवेदन तिथि 22 दिन और बढ़ाने का फैसला किया है।

यह होगा शुल्क
परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपये और प्राइवेट परीक्षा देने वालों के लिए 650 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हर विषय के लिए 100 रुपये फीस अलग से देनी होगी। विशेष आवश्यकता वाले दृष्टिबाधित, दिव्यांग और वीरगति प्राप्त सैनिकों के बच्चों को शुल्क से मुक्त रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें