राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती : सीआईडी सीबी में शारीरिक दक्षता-मापतौल परीक्षा का परिणाम जारी
राजस्थान में सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर में कांस्टेबल के वर्गवार 46 रिक्त पदों एवं कांस्टेबल चालक के सात रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
राजस्थान में सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के वर्गवार 46 रिक्त पदों एवं कांस्टेबल चालक के सात रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा में 53 अभ्यार्थियों को कांस्टेबल सामान्य एवं चालक ड्यूटी के लिए चयन किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (सीआईडी अपराध) राहुल कोटोकी ने बताया कि इसके लिए 28 अक्टूबर को आयोजित शारीरिक दक्षता एवं माप तोल परीक्षा में गठित बोर्ड द्वारा 53 अभ्यार्थियों को चयन सूची में लिया गया।
इन अभ्यार्थियों को 16 नवंबर प्रातः आठ बजे जलमहल स्थित सीआईडी सीबी लाइन में पहुंचना है जहां इनके स्वास्थ्य की जांच के साथ दस्तावेजों एवं शपथ पत्रों की जांच की जायेगी।
कोटोकी ने बताया कि चयन सूची पर लिए गए सभी अभ्यर्थी नियत तारीख और स्थान पर स्वास्थ्य परीक्षण, दस्तावेज-चरत्रि सत्यापन के लिए समस्त मूल दस्तावेज एवं इन दस्तावेजों की स्वयं स्वप्रमाणित दो-दो छाया प्रति के साथ दहेज नहीं लेने संबंधी, एक जून 2002 के पश्चात दो से अधिक जीवित संतान नहीं होने संबंधी, एक से अधिक जीवित पति या पत्नी नहीं होने सम्बन्धी, आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने या सजायाफ्ता नहीं होने के सम्बन्धी, धूम्रपान तंबाकू सेवन नहीं करने संबंधित शपथ पत्र तथा 10 पासपोर्ट साइज नवीनतम रंगीन फोटो सहित उपस्थित होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।