Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Result 2022: Result of Rajasthan Police Constable Recruitment Exam will be released soon at police rajasthan gov in

Rajasthan Police Constable Result 2022: जल्द जारी होगा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, police.rajasthan.gov.in पर कर सकेंगे चेक

Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले करीब 18 लाख अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। रिजल्ट व

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Aug 2022 03:45 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित किया जा सकता है। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल 4388 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 मई से 16 मई 2022 तक व 2 जुलाई 2022 को कराया गया था। इस परीक्षा में करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था जिन्हें अब रिजल्ट जारी होने  का इंतजार है। उम्मीद है कि जल्द ही राजस्थान पुलिस की ओर से रिजल्ट का इंतजार खत्म किया जाएगा। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने हाल में कहा था कि राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम 10 अगस्त से पहले जारी कर दिया जाएगा। हालांकि राजस्थान पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट  police.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। छात्र रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद यहां livehindustan.com पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।

कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में  सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) एवं माप तोल (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी-पीएसटी में अभ्यर्थियों को जरूरी शैक्षिक दस्तावेज व उनकी प्रतियां लानी होंगी। शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट के अलावा कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी लाना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि रिजल्ट जारी किए जाने से पहले वे सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।


ऐसे चेक कर सकेंगे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट:
1- रिजल्ट घोषित होने के बाद police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2- Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2021 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब रिजल्ट लॉगइन फॉर्म पर जरूरी डिटेल्स जैसे- रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए भरकर सब्मिट  करें।
4- अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपके सामने होगा जिसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।


कद काठी योग्यता
पुरुष के लिए 
लंबाई- 168 सेमी
सीना - कम से कम बिना फुलाए - 81 सेमी. फुलाकर - 86 सेमी 

महिला उम्मीदवार 
लंबाई - 152 सेमी 
वजन कम से कम - 47.5 किग्रा

25 मिनट में लगानी होगी 5 किमी की रेस:
पुरुष अभ्यर्थियों को पीईटी में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी जिसके लिए उन्हें 25 मिनट का समय दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ के लिए 35 मिनट का समय दिया जाएगा। ट्राइबल सब प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुजनजाति के अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें