Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway RRB recruitment begins for 5696 ALP posts last date February 19 at indianrailwaysgovin

रेलवे भर्ती बोर्ड ने दी सलाह, आखिरी तारीख से पहले करें RRB ALP पदों के लिए आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है वह 19 फरवरी 2024 से पहले आवेदन फॉर्म को भर लें। क्योंकि इसके बाद आवेदन विंडो बंद हो जाएगी।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 Jan 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

Railway RRB Jobs for 5696 ALP posts: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसकी आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर चल रही है। जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करने के इच्छुके हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है, वह जल्द से जल्द फॉर्म भर लें। बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2024 तय की गई है।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नोटिस जारी करते हुए जल्द आवेदन फॉर्म भरने की सलाह दी है। जिसमें लिखा है, कि असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19.2.2024 है। लास्ट मिनट की भीड़ से बचने से के लिए निर्धारित समय से पहले आवेदन फॉर्म भर लें।

बता दें, भर्ती अभियान के माध्यम से भारतीय रेलवे सैलरी लेवल -2 के विभिन्न क्षेत्रों में असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 5696 पदों को भरा जाएगा।

आपको बता दें, आरआरबी एएलपी चयन प्रक्रिया इस प्रकार है:

कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट  (CBT 1 और CBT 2)

कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूट टेस्ट (CBAT)

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड (DV)

आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट  (CBT 1)  का आयोजन जून से अगस्त 2024 के बीच आयोजित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक परीक्षा की सटीक तारीख नहीं हुई है।  वहीं  (CBT 2) का आयोजन अस्थायी रूप से सितंबर महीने में हो सकता है और नवंबर महीने में
कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूट टेस्ट (CBAT) किया जा सकता है। जिसके बाद नवंबर- दिसंबर महीने में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेश राउंड आयोजित किया जा सकता है। बता दें, अभी तक CBT 1 और CBT 2, CBAT और DV राउंड की कोई सटीक तारीख जारी नहीं हुई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, वह नियमित रूप से आधकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in चेक करते रहें।

रेलवे भर्ती के उम्मीदवारों को मिली आयु सीमा में छूट

रेल मंत्रालय ने रेलवे ALP भर्ती की आयु सीमा में छूट का ऐलान किया है। रेलवे की ओर से जारी नोटिस में लिखा है कि अब 18 से 33 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जो उम्मीदवार ओवरएज हो गए हैं और कोरोना महामारी के कारण इस भर्ती का अवसर नहीं प्राप्त कर सके, ऐसे उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट देने का फैसला किया गया है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। नई आयु सीमा के अभ्यर्थी अब 31 जनवरी 2024 से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें