Hindi Newsकरियर न्यूज़No eligible candidates were found in this recruitment of UPPSC 20 posts remained vacant

UPPSC की इस भर्ती में नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी, खाली रह गए 20 पद

डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए जारी हुए नतीजों से पता चलता है कि इन पेशेवरों में शिक्षा का स्तर कितना बिगड़ा हुआ है। कई पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी न मिलने से आयोग को दोबारा भर्ती विज्ञापन

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSat, 1 June 2024 12:39 PM
share Share
Follow Us on

UPPSC Recruitment Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड टू साइकियाट्रिस्ट के 37 पदों का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 20 पद खाली रह गए। अनारक्षित श्रेणी के 07, ओबीसी के 13, अनुसूचित जाति के 14 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित तीन पदों पर सीधी भर्ती के लिए 21 व 22 मई को साक्षात्कार आयोजित किया गया था। साक्षात्कार के आधार पर 17 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह के अनुसार अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण ओबीसी श्रेणी के आठ और एससी के 12 पद खाली रह गए। इनको दोबारा विज्ञापित करने की संस्तुति की गई है।

इस भर्ती में उपासना राय ने किया टॉप:
साइकियाट्रिस्ट के 17 पदों में चयनित अभ्यर्थियों में से उपासना राय ने टॉप किया है। चयनित अभ्यर्थियों में कुमार हेमंत सौरभ, आलोक गुप्ता, द्वारिका वर्मा, नितिका सिंह, इन्दु रानी, टीना बंसल, सुमित मोदी, अश्विन जेवि, नीरज सिंह यादव, ज्योति प्रकाश, मोनू डोले, नीलेश कुमार कनौजिया, अंजली गोपाल, अनुपम सिंह यादव, श्वेता वर्मा व अनामिका राजपूत भी शामिल हैं।

रेडियोलॉजिस्ट के लिए एक भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला :
इससे पहले आयोग ने सोमवार, 27 मई 2024 को रेडियोलॉजिस्ट के 70 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी किया था जिसमें एक भी अभ्यर्थी योग्य नहीं मिला। आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह के अनुसार सभी 70 पदों के लिए फिर से विज्ञापन जारी करने की संस्तुति की गई है। इस भर्ती के तहत पात्र अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 21 मई 2024 को हुए थे जिसमें कोई भी अभ्यर्थी योग्य नहीं मिला

इस प्रकार प्लास्टिक सर्जन के 50 पदों में 46 पद खाली रह गए हैं। इस भर्ती के लिए सिफ 4 अभ्यर्थी ही योग्य मिल पाएं हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें