Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG result Protest intensifies Congress and student organizations demand judicial investigation

नीट रिजल्ट का विरोध तेज, कांग्रेस और छात्र संगठनों की न्यायिक जांच की मांग

नीट परीक्षा के परिणामों पर सवालों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी एनटीए की ओर से सफाई दिए जाने के बावजूद छात्र अलग-अलग मंचों पर लगातार शिकायतें दर्ज करा रहे हैं।

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, नई दिल्लीSat, 8 June 2024 08:24 AM
share Share
Follow Us on

नीट परीक्षा के परिणामों पर सवालों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी एनटीए द्वारा स्पष्टीकरण दिए जाने के बावजूद छात्र और अभिभावक अलग-अलग मंचों पर लगातार शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के कयास बीते दो दिनों से चल ही रहे हैं। अब कांग्रेस ने भी इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग कर डाली है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पेपर लीक, धांधली और भ्रष्टाचार नीट सहित कई परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गया है। इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए भर्ती परीक्षा में भाग लेना, फिर अनेकों अनियमितताओं से जूझना और पेपर लीक के चक्रव्यूह में फंसना, यह उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पहले नीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ और अब छात्रों का आरोप है कि इसके परिणाम में भी भ्रष्टाचार हुआ है। परिणाम आने के बाद देशभर में कई बच्चों के आत्महत्या करने की खबरें झकझोर देने वाली हैं।

लाखों युवाओं में बेचैनी पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नीट रिजल्ट में गड़बड़झाले की आशंका है, जिसकी वजह से 24 लाख युवाओं और उनके माता-पिता में भारी बेचैनी है। अफसोस की बात है कि नीट परीक्षा कराने वाली एजेंसी और सरकार दोनों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।

मंत्रालय के सामने सोमवार को प्रदर्शन इस मामले में छात्र संगठनों ने अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) पर सवाल उठाए हैं। एसएफआई ने एनटीए को समाप्त करने की मांग की है। इसके खिलाफ शिक्षा मंत्रालय के बाहर छात्र सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं, कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने नीट परीक्षा परिणाम को लेकर सर्वोच्च न्यायालय की समिति द्वारा जांच की मांग की।

उच्चतम न्यायालय की देखरेख में एक उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि नीट व अन्य परीक्षाओं में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को न्याय मिल सके।- मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष

पांच साल में नीट पास करने वाले ढाई गुना बढे़
दिल्ली सरकार के स्कूलों में 1414 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की। इस शानदार उपलब्धि पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मात्र पांच वर्षों में ही नीट पास करने वाले छात्रों की संख्या ढाई गुना हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें