NEET UG : जिस सेंटर से नीट के 6 टॉपर थे, वहां अब किसी के भी 700+ मार्क्स नहीं, देखें इस विवादित केंद्र के छात्रों के मार्क्स
हरदयाल स्कूल एग्जाम सेंटर से नीट के 6 टॉपर थे। इन सभी के 720 अंक थे। इन सबके अलावा दो स्टूडेंट्स ऐसे थे जिनके 718 और 719 मार्क्स थे। री एग्जाम के बाद यहां से किसी के भी 700 प्लस मार्क्स नहीं हैं।
NEET UG 2024 Result , NEET city centre wise results : नीट यूजी सेंटर वाइज रिजल्ट के विश्लेषण से चौंकाने वाले तथ्य सामना आया है। हरियाणा का जो एग्जाम सेंटर नीट के छह टॉपर होने के चलते चर्चा में आया था, वहां से री-एग्जाम होने के बाद अब कोई टॉपर नहीं है। झज्जर जिले में बहादुरगढ़ स्थित हरदयाल स्कूल एग्जाम सेंटर से नीट के कुल 67 में से 6 टॉपर थे। इन सभी के 720 में से 720 अंक थे। इन सबके अलावा दो स्टूडेंट्स ऐसे थे जिनके 718 और 719 मार्क्स भी थे। दरअसल इन स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान समय बर्बाद होने के चलते भारी भरकम ग्रेस मार्क्स मिले थे। बताया जा रहा कि इन्हें 140 अंक तक ग्रेस मार्क्स मिले थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले स्टूडेंट्स के ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए थे और इनका री-एग्जाम कराया था। इन स्टूडेंट्स को ऑप्शन दिया गया था कि ये या तो नीट री एग्जाम में बैठे या फिर बिना ग्रेस मार्क्स वाला नीट स्कोर स्वीकार कर लें।
नीट यूजी सेंटर वाइज रिजल्ट से पता चला चलता है कि अब इस सेंटर से 700 से अधिक अंक वाला कोई स्टूडेंट नहीं है। इस सेंटर के 494 परीक्षार्थियों में से 650 प्लस स्कोर वाले सिर्फ दो स्टूडेंट्स हैं। एक के मार्क्स 677 तो दूसरे के 682 हैं। यानी इस सेंटर का हाईएस्ट स्कोर 682 है।
वहीं नीट का पेपर झारखंड में हजारीबाग के जिस ओसिस स्कूल से लीक हुआ था, वहां 22 स्टूडेंट्स के 600 से ज्यादा मार्क्स हैं। इस स्कूल के प्रिंसिपल को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है।
विवादास्पद गोधरा के एग्जाम सेंटर से भी कोई टॉपर नहीं है। गोधरा के जय जलराम स्कूल के सेंटर से 2 स्टूडेंट ने 600 नंबर स्कोर किए हैं। इसके अलावा किसी भी कैंडिडेट को 600 से ज्यादा नंबर नहीं मिले हैं। हजारीबाग सेंटर्स से भी कोई भी कैंडिडेट टॉपर नहीं है।
शीर्ष अदालत के निर्देशों का पालन करते हुए सेंटर वाइज स्टूडेंट्स के मार्क्स की पीडीएफ फाइल में स्टूडेंट्स की पहचान गोपनीय रखी गई है। उसका नाम नहीं बताया गया है। अभी तक सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि हजारीबाग और पटना में ही पेपर लीक हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि पेपर लीक केवल पटना व हजारीबाग के केंद्रों तक सीमित है, परिणामों के संपूर्ण डेटा का विश्लेषण बहुत जरूरी है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने यह आदेश नीट पेपर लीक सहित अन्य अनियमितता के आरोपों के आधार पर परिणाम रद्द करने और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।