MPESB MP Police Constable Result : एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, 58730 अभ्यर्थी पास, समझें रिजल्ट फॉर्मूला
MPESB MP Police Constable Result : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी ) ने एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे 87 प्रतिशत वैकेंसी का जारी किया है।
MPESB MP Police Constable Result : एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 58730 अभ्यर्थी पास हुए हैं। अब ये अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। ईएसबी ने वैकेंसी से 7 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार की है। ओबीसी आरक्षण के कारण 113 फीसदी पदों के हिसाब से रिजल्ट तैयार किया गया। इसमें 87 फीसदी पद की 7 गुना अभ्यर्थियों की एक लिस्ट तैयार की गई। 13 फीसदी पद की 7 गुना ओबीसी और 7 गुना अनारक्षित वर्ग की लिस्ट तैयार की हैं। कुल पद से 13 फीसदी एक्स्ट्रा पद के लिए रिजल्ट जारी किया है। ये प्रोविजनल रूप से फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे।
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 12 अगस्त से 12 सितंबर तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। 12 शहरों में करीब 50 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में एग्जाम हुआ। पुलिस कांस्टेबल 7411 पदों के लिए 8.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रिक्तियों में कांस्टेबल जीडी के 7090 के अलावा कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर की भी 321 वैकेंसी हैं।
कांस्टेबल जीडी पदों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। कांस्टेबल जीडी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स लाने पर प्रथम चरण लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा। जबकि कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर पदों की मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के अंक नहीं जुड़ेंगे। इनका फिजिकल टेस्ट तो होगा लेकिन मेरिट लिस्ट सिर्फ लिखित परीक्षा के मार्क्स से ही बनेगी। ऑपरेटर पद के लिए फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग ही होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।