Hindi Newsकरियर न्यूज़JoSAA Round 3 Result JoSAA Round 3 seat allotment result will release today on josaa nic in click here to check

JoSAA Round 3 Result: आज आएगा राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, 4 से 8 जुलाई तक चलेगा राउंड 3

आज JoSAA तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आने वाला है। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाना होगा। तीसरे राउंड की प्रक्रिया 4 जुलाई से 8 जुलाई 2024 तक चलेगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 July 2024 01:49 PM
share Share

जोसा (सयुंक्त सीट आवंटन प्राधिकरण), आज 4 जुलाई, 2024 को तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को जारी करेगा। अगर आप ने तीसरे राउंड के लिए अप्लाई किया है, तो आप ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को आईआईटी, एनआईटी के साथ 121 इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए जोसा की प्रक्रिया की जाती है। 

छात्रों को तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को चेक करने के लिए लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। जिन भी छात्रों को तीसरे राउंड में सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 4 जुलाई से 8 जुलाई, 2024 के बीच सीट एक्सेप्टेंस फीस और जरूरी सर्टिफिकेट को अपलोड करना होगा। 

 तीसरे राउंड सीट अलॉटमेंट की महत्वपूर्ण तारीखें- 
1.    जोसा तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 4 जुलाई को आएगी।
2.    छात्रों को 4 जुलाई से 8 जुलाई के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग करके अपनी फीस, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड और पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा।
3.    तीसरे राउंड की फीस भरने की आखिरी तारीख 8 जुलाई 2024 है। 
4.    तीसरे राउंड में पूछे गए सवालों का जवाब देने की आखिरी तारीख 9 जुलाई है।
5.    तीसरे राउंड की सीट छोड़ने या सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर निकलने के लिए 5 जुलाई से 9 जुलाई तक का समय दिया गया है। 
6.    चौथे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 10 जुलाई, 2024 को आएगी। 

छात्र कैसे तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं- 
1.    सबसे पहले आप को जोसा काउंसलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाना होगा।
2.    इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक JoSAA राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 पर क्लिक करना होगा।
3.    इसके बाद आपको लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
4.    अब डिटेल्स डालने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
5.    अब आप की स्क्रीन पर आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आ जाएगा।
6.    आप इस रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
7.    भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए। 

आपको बता दें कि जब JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया खत्म हो जाएगी, तो उसके बाद सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग के दो और राउंड का आयोजन किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें