Hindi Newsकरियर न्यूज़JOSAA : in IIT jee advanced rank 25824 got admission in BTech check opening closing rank btech cse vacant btech seats

JOSAA : IIT में 25824 रैंक तक के छात्र-छात्राओं को मिला दाखिला, BTech की ये सीटें रह जाएंगी खाली

JOSAA : आईआईटी आईएसएम धनबाद में बीटेक समेत अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए जोसा ने 5वां व लास्ट राउंड सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया। आईआईटी धनबाद में 25,824 रैंक तक वालों को सीट मिली है।

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, धनबादThu, 18 July 2024 11:09 AM
share Share

आईआईटी आईएसएम धनबाद में बीटेक समेत अन्य कोर्स में नामांकन के लिए जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथरिटी) ने पांचवां सह अंतिम राउंड के सीट आवंटन सूची जारी कर दी है। आईआईटी धनबाद में 1125 सीटों के लिए जेईई एडवांस के 25,824 रैंक तक के छात्र-छात्राओं को सीट मिली है। 25,824 रैंक की छात्रा को माइनिंग इंजीनियरिंग में सीट आवंटित हुई है। वहीं संस्थान का ओपनिंग रैंक या बेस्ट रैंकर की बात करें तो यह 2167 रैंक चला गया है। 2167 रैंक को कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच आवंटित हुआ है। बताते चलें कि अब जो छात्र एडमिशन नहीं लेंगे, वे सीटें खाली रह जाएंगी। वर्ष-2024 में पहले से चौथे राउंउ तक बेस्ट रैंकर 1817 था। बुधवार को जारी पांचवें राउंड में उक्त छात्र ने किसी अन्य आईआईटी में एडमिशन के लिए अपग्रेड कर लिया। वर्ष-2023 में ओपनिंग रैंक 1853 व क्लोजिंग रैंक 24,166 था।

पिछले वर्ष की तुलना में संस्थान का ओपनिंग व क्लोजिंग दोनों रैंक पिछड़ गया है। ओपनिंग रैंक में 314 रैंक की कमी आई है। वहीं क्लोजिंग रैंक भी 1,658 रैंक पीछे चला गया है, जबकि आईआईटी ने टॉप 600 रैंक में से नामांकन लेने वाले टॉप पांच छात्र-छात्राओं के निशुल्क पढ़ाई की घोषणा की है।

इस तरह है ब्रांच वार आवंटित रैंक
ब्रांच                    ओपनिंग क्लोजिंग 

अप्लाइड जियोलॉजी 13369 24275
अप्लाइड जियोफिजिक्स 15220 25416
केमिकल इंजीनियरिंग 7882 19432
सिविल इंजीनियरिंग 9898 23485
कंप्यूटर साइंस इंजी. 2167 8682
इलेक्ट्रिकल इंजी. 4868 14711
ईसीई 4743 12788
इंजीनियरिंग फिजिक्स 8392 17730
इनवॉयरमेंटल इंजी. 9606 23835
मैथमेटिक्स एंड कंप्युटिंग 4100 10248
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 7675 19099
मिनरल एंड मैटलर्जिकल 12446 23512
माइनिंग इंजीनियरिंग 8439 25824
माइनिंग मशीनरी इंजी. 13690 21592
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 7795 20817

25 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
आईआईटी धनबाद के लिए आवंटित छात्र-छात्राओं को 25 जुलाई से 29 जुलाई के बीच ऑनलाइन फीस पेमेंट कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद 28 जुलाई को आईआईटी धनबाद कैंपस में रिपोर्ट करनी है। स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में रिपोर्ट के बाद बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन व फिजिकल रजिस्ट्रेशन के बाद हॉस्टल भेजा जाएगा। 29 जुलाई को पेनमेन हॉल में ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा। 30 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी। चार अगस्त को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। विस्तृत शिड्यूल जारी कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें