Hindi Newsकरियर न्यूज़JOSAA : IIT BTech closing rank increased in fourth round know new btech cse admission

JOSAA : चौथे राउंड में IIT BTech क्लोजिंग रैंक में हुई बढ़ोतरी, जानें अब कितने पर मिल रहा एडमिशन

जोसा ने आईआईटी आईएसएम समेत देश के 23 आईआईटी के लिए चौथे राउंड का सीट आवंटन जारी कर दिया है। चौथे राउंउ में क्लोजिंग रैंक में मामूली बढ़ोतरी हुई है। कई ब्रांच में रैंक पहले जितनी ही है।

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, धनबादThu, 11 July 2024 07:54 AM
share Share

जोसा ने आईआईटी आईएसएम समेत देश के 23 आईआईटी के लिए चौथे राउंड का सीट आवंटन जारी कर दिया है। धनबाद में 1125 सीटों पर नामांकन के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। चौथे राउंड में आईआईटी धनबाद का बेस्ट रैंकर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 1817 रैंक कायम है। वहीं संस्थान का क्लोजिंग रैंक 24273 है। तीसरे राउंड में क्लोजिंग रैंक 24,262 था। ऐसे में चौथे राउंउ में क्लोजिंग रैंक में मामूली बढ़ोतरी हुई है। कई ब्रांच में तीसरे राउंड का ही ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक हैं।

बीटेक के छात्रों की रिपोर्टिंग 28 को 
आईआईटी आईएसएम में बीटेक समेत अन्य कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं की रिपोर्टिंग 28 जुलाई से शुरू होगी। छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर पहुंचना है। वहां से नामांकित छात्रों को सीधे हॉस्टल भेजा जाएगा। 29 जुलाई को पेनमेन में ओरिएंटेशन कार्यक्रम के बाद 30 से कक्षाएं शुरू होंगी। चार अगस्त को एनएलएससी में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

आईआईटी में 15 जुलाई से पहुंचेंगे नवनामांकित छात्र
आईआईटी आईएसएम में नए सत्र 2024-25 के लिए नवनामांकित छात्र-छात्राओं का मेन कैंपस पहुंचने का दौर 15 जुलाई से शुरू होगा। 15 जुलाई को सबसे पहले पीएचडी में नामांकित छात्र-छात्राओं की रिपोर्टिंग (फिजिकल वेरीफिकेशन) होगी। न्यू लेक्चरर हॉल कॉम्पलेक्स के रूम नंबर एक से छह में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी होंगी।

नामांकन लेने वाले पीएचडी छात्रों को विभिन्न सर्टिफिकेट लेकर आना है। पीएचडी के बाद अन्य कोर्स के छात्र-छात्राओं की रिपोर्टिंग शुरू होगी। एमटेक के विभिन्न कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं की कैंपस रिपोर्टिंग 23 जुलाई को है। रिपोर्टिंग के बाद 25 जुलाई से क्लास शुरू होने की संभावना है। एमएससी व एमएससी टेक में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राएं 22 जुलाई को आईआईटी आईएसएम पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें