Hindi Newsकरियर न्यूज़JKBOSE Class 10th result 2023: Jammu and Kashmir Board Class 10 result released check at jkbose nic in

JKBOSE Class 10th result 2023: जम्मू-कश्मीर बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट जारी, jkbose.nic.in पर चेक करें

JKBOSE Class 10th result 2023: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10 फाइनल परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जेकेबीओएसई 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जम्मू-कश्

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 June 2023 06:14 PM
share Share
Follow Us on

JKBOSE Class 10th result 2023: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10 फाइनल परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जेकेबीओएसई 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जम्मू-कश्मीर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं रिजल्ट में छात्रों का कुल सफलता प्रतिशत 78.89 रहा । जेके बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 1,48,701 छात्रों ने नामांकन कराया था जिनमें 1,18,791 छात्र सफल हुए हैं। जेकेबीओएसई 10वीं रिजल्ट में लड़कों का सफलता प्रतिशत 78.23 रहा वहीं लड़कियों का सफलता प्रतिशत 81.68 फीसदी रहा।

जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ने 10वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा 9 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित कराई थीं।

डायरेक्ट लिंक- JKBOSE 10th result 2023

जेकेबीओएसई 10वीं रिजल्ट ऐसे चेक करें:
जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 10वीं परीक्षा के नतीजे देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिख रहे रिजल्ट पेज पर जाएं।
कक्षा 10 रिजल्ट का लिंक ओपन करें।
पूछी गई सूचनाएं दर्ज करें और लॉगइन कर अपना रिजल्ट चेक करें।
अपने मार्क्स चेक करें और रिजल्ट पेज डाउनलोड करें। 

जेके बोर्ड ने इससे पहले 9 जून 2023 को जेकेबीओएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। 12वीं का कुल पास प्रतिशत इस बार 65 फीसदी रहा था। जेकेबीओएसई 10वीं में कुल 1,27,636 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिनमें मात्र 82,441 छात्र ही सफल हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें