JAC Exam : जैक 10वीं 12वीं बोर्ड और CBSE टॉपरों को मिलेंगे 3-3 लाख रुपये कैश, लैपटॉप और स्मार्टफोन
JAC , CBSE Toppers : झारखंड मैट्रिक और इंटर के टॉपरों को सरकार तीन-तीन लाख रुपये का कैश अवॉर्ड देगी। दूसरा स्थान हासिल करने वाले को दो-दो लाख और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को एक-एक लाख मिलेंगे।
JAC , CBSE Exam : झारखंड के मैट्रिक और इंटर के टॉपरों को सरकार तीन-तीन लाख रुपये का कैश अवॉर्ड देगी। साथ ही दूसरा स्थान हासिल करने वाले को दो-दो लाख और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को एक-एक लाख रुपये मिलेंगे। यह घोषणा गुरुवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की। वे मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में सहाय कप खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक), सीबीएसई और आईसीएसई में राज्य से टॉप थ्री में आने वाले सभी छात्र इससे लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही टॉपरों को लैपटॉप और स्मार्ट फोन भी मिलेगा। कैबिनेट से इसे मंजूरी मिल चुकी है। यह योजना 2022 के टॉपरों के साथ लागू होगी। पूर्व में (2020) मैट्रिक के टॉपरों को क्रमश एक लाख, 75 हजार और 50 हजार रुपये दिए जाते थे, पर अब इंटर के समान ही इन्हें तीन लाख, दो लाख और एक लाख रुपये मिलेंगे। विभाग के पास तीनों बोर्ड के टॉपरों की सूची आ चुकी है। अब मुख्यमंत्री से समय लेकर सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। इसी के तहत टॉपरों के लिए इनाम की राशि बढ़ाई गई है। इससे प्रतिस्पर्द्धा का भी माहौल बनेगा।
हिन्दुस्तान ने सबसे पहले दी थी इनाम बढ़ने की खबर
मैट्रिक-इंटर के टॉपरों को दी जाने वाली इनाम की राशि बढ़ाने की खबर सबसे पहले आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रकाशित की थी। छह नवंबर के अंक में इससे जुड़ी खबर को प्रकाशित किया गया था।
राज्य के कुल 75 छात्र इस सत्र में होंगे लाभान्वित
टॉपरों को मिलने वाले इनाम की राशि बढ़ाने के सरकार के इस फैसले से इस सत्र के 75 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। जैक की मैट्रिक व इंटर परीक्षा में 2022 में 25 विद्यार्थी टॉप थ्री में शामिल हैं, जिन्हें इनामी राशि दी जाएगी। जैक के 25 टॉप थ्री के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई के 10वीं व 12वीं के करीब 50 स्टेट टॉप थ्री विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।