एलूयसीसी धोखाधड़ी के आरोपी चेयरमैन से की पूछताछ
पुलिस ने एलयूसीसी धोखाधड़ी के मामले में आरोपी चेयरमैन जितेंद्र निरंजन को ललितपुर जेल से देहरादून अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को वापस जेल भेज दिया। जितेंद्र ने बताया कि मुख्य आरोपी दुबई में है।...

एलयूसीसी धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कंपनी के आरोपी चेयरमैन को उत्तर प्रदेश की ललितपुर जेल से देहरादून की बीयूडीएस (बड्स) देहरादून अदालत में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर सुनवाई के बाद आरोपी को वापस ललितपुर जेल भेज दिया गया है। आरोपी चेयमैन उत्तर प्रदेश में भी इसी धोखाधड़ी प्रकरण के चलते बीते फरवरी से जेल में बंद है। इस दौरान आरोपी ने पूछताछ में बताया कि धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी दुबई में है। एलयूसीसी धोखाधडी में दर्ज विभिन्न मुकदमों की जांच के लिए नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारी एवं एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि एलयूसीसी धोखाधड़ी मामले के आरोपी चेयरमैन जितेंद्र निरंजन को पुलिस सुनवाई के लिए उत्तर प्रदेश के ललितपुर जेल से देहरादून लाई।
एलयूसीसी के चेयरमैन के पद पर नियुक्त रहे आरोपी जितेंद्र निरंजन निवासी जालौन उत्तर प्रदेश जोकि अभी जिला कारागार ललितपुर में बंद था। उसका पुलिस टीम द्वारा बी वारंट दाखिल किया गया था। पुलिस ने आरोपी को ललितपुर जेल से देहरादून लाकर बीयूडीएस (बड्स) देहरादून अदालत में पेश किया। बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ कोतवाली पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, ऋषिकेश, पटेल नगर, टिहरी गढ़वाल में मुकदमें दर्ज हैं। वहीं सीबीसीआईडी में पंजीकृत मुकदमें पर भी अदालत से वारंट बी जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि अदालत द्वारा उक्त सभी मामलों में आरोपित की रिमांड स्वीकार की हैं। एसएसपी सिंह के मुताबिक आरोपी जितेंद्र निरंजन ने पूछताछ में बताया एलयूसीसी में वह चेयरमैन के पद पर नियुक्त था। इस प्रकरण में पहले ही आरोपी उत्तम सिंह राजपूत, शबाब हुसैन, समीर अग्रवाल, परीक्षित पारसे, आरके शेट्टी के साथ मिलकर उत्तराखंड में कई जगहों व अन्य राज्यों में कंपनी की अलग-अलग शाखाएं खोली। आरोपी ने पूछताछ में कंपनी के मुख्य आरोपी समीर अग्रवाल के दुबई में होने की बात को भी स्वीकार किया, जो उक्त सोसायटी का मालिक एवं सीएमडी था। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में सामने आए अन्य आरोपियों की संपत्ति की जांच भी की जा रही है। कहा कि अवैध रुप से अर्जित इनकी संपत्ति सीज किए जाने की कार्रवाई अमल में जाएगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।