मालन नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों में लाए तेजी
कोटद्वार क्षेत्र में मालन नदी पर मानसून से पहले बाढ़ सुरक्षा कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने विभागों के अधिकारियों को त्वरित निरीक्षण और आपत्तियों के निस्तारण के निर्देश दिए।...

कोटद्वार क्षेत्र में मालन नदी पर मानसून से पूर्व प्रस्तावित बाढ़ सुरक्षा कार्यों की तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने सिंचाई विभाग, राजस्व व वन विभाग के अफसरों को संयुक्त निरीक्षण कर सभी आपत्तियों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि आपदा की दृष्टि से मालन नदी के संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा के कार्य जल्द पूरे किए जाए। बैठक में डीएम ने कहा कि मालन नदी पर मानसून से पहले सुरक्षा के सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर कर लिए जाए। इन कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में एसडीएम कोटद्वार सोहन सैनी, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड दुगड्डा अनिल कुमार, अवर अभियंता विनोद कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।