Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 8th Result 2024 jacresults latest update : jharkhand board 8th result update

JAC 8th Result 2024 Declared: झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें रिजल्ट

JAC 8th Result 2024 jacresults update:विद्यार्थी अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैंजैक की ओर से आधिकारिक तौर आज रिजल्ट जारी कर दिए गएहैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 May 2024 03:15 PM
share Share
Follow Us on

JAC 8th Result 2024 jacresults update:विद्यार्थी अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर  सकते हैंजैक की ओर से आधिकारिक तौर आज रिजल्ट जारी कर दिए गएहैं।आपको  बता दें कि 11वीं और 9वीं के रिजल्ट जारी हुए भी का्फी समय हो गया है, ऐसे में अब ला्खों बच्चों को आठवीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस लिंक पर क्लिक  कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट यहां चेक करें

झारखंड बोर्ड 8वीं परीक्षा में राज्य के कुल 5,61,774 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. उनमें से 5,28,962 यानी 94.1592% को 9वीं क्लास में प्रमोट किया गया है। 32,471 (5.7801%) स्टूडेंट्स को मार्जिनल श्रेणी में रखा गया है और 341 (0.0607%) का रिजल्ट इनकंप्लीट बताया जा रहा है।
8वीं के स्टूडेंट्स को रिजल्ट न आने के कारण नौवीं में एडमिशन लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसे बोर्ड ने सोल्व कर दिया है, अब रिजल्ट से पहले आठवीं के स्टूडेंट्स का नामांकन नौवीं में हो रहा है। स्कूलों में छुट्टी शुरू होने से पहले आठवीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को नौंवी कक्षा में औपबंधिक नामांकन (प्रोविजनल एडमिशन) दे दिया गया है।  झारखंड के सरकारी स्कूलों में आठवीं की बोर्ड परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी। मई समाप्त होने को आया, लेकिन अबतक इसका परिणाम जारी नहीं किया जा सका है। 

JAC 8th Result 2024: यूं चेक कर सकेंगे जैक रिजल्ट 
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर 1वीं के छात्र JAC VIII Result 2024 लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3- जेएसी रिजल्ट पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा। 
स्टेप 4- अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। 

पिछले साल झारखंड बोर्ड 8वीं में 94.94 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे। परीक्षा में 5,43,164 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे, जिनमें 5,15,688 सफल रहे थे।इस साल  9वीं में 97.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं और 11वीं में 98.48 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इन छात्र-छात्राओं का नामांकन अब दसवीं और बारहवीं में हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें