Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 8th 9th 11th Result 2024 : jac jharkhand board 8th result jacresults jac board 9th 11th result

JAC 9th, 11th Result 2024 Direct Link : झारखंड बोर्ड 9वीं और 11वीं रिजल्ट डाउनलोड लिंक, नतीजे जारी

JAC 8th, 9th, 11th Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल बहुत जल्द 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in जारी कर दिया गया है। रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 May 2024 01:15 PM
share Share
Follow Us on

JAC 8th 9th 11th Result 2024:  झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट jacresults.com व jac.jharkhand.gov.in जारी कर दिया गया है। झारखंड बोर्ड जैक 9वीं और 11वीं रिजल्ट रोल नंबर व रोल कोड डालकर चेक किए जा सकते हैं। वहीं जैक बोर्ड 8वीं का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। जैक 8वीं परीक्षा में फेल होने वाले बच्चों के लिए जैक विशेष परीक्षा लेगा। पिछले साल झारखंड बोर्ड 8वीं में 94.94 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे। परीक्षा में 5,43,164 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे, जिनमें 5,15,688 सफल रहे थे। इस बार झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए आठवीं का क्वेश्चन बैंक और आंसर-की (उत्तर पुस्तिका) जारी की थी। आठवीं के सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, संस्कृत, विज्ञान और उर्दू विषय का क्वेश्चन बैंक सह उत्तर पुस्तिका जारी किया गया था। इससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी में काफी सुविधा हो गई थी। 

पिछले साल जैक बोर्ड 9वीं रिजल्ट कुल 97.83 फीसदी रहा था। कोडराम का रिजल्ट 99.452 प्रतिशत नतीजों के साथ सबसे अच्छा रहा था। दूसरे नंबर पर 99.062 प्रतिशत रिजल्ट के साथ हजारीबाग और तीसरे पर ई सिंहभूम रहे थे। सिंहभूम में 99.062 फीसदी बच्चे पास हुए थे। 

पिछले साल कैसा रहा था जैक बोर्ड 11वीं का रिजल्ट
पिछले साल रजिस्टर्ड 378376 स्टूडेंट् में से कुल 3616115 स्टूडेंट्स ने 11वीं की परीक्षा पास की थी। यानी 98.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, 368402 विद्यार्थियों ने 11वीं परीक्षा दी थी।  कोडरमा जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था, यहां 99.74 फीसदी बच्चे पास हुए। दूसरे नंबर पर हजारीबाग 99.51 फीसदी, तीसरे पर 99.34 फीसदी रिजल्ट के साथ बोकारो  रहा था। सिमडेगा में 99.34 फीसदी, लातेहार में 99.12 फीसदी, गुमला में 99.05 फीसदी, धनबाद में 98.79 फीसदी, रामगढ़ में 98.63 फीसदी, जामताड़ा में 98.62 फीसदी और खूंटी में 98.58 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

JAC 8th Result 2024: यूं चेक कर सकेंगे जैक रिजल्ट 
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर 1वीं के छात्र JAC Class VIII Result 2024 लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3- जेएसी रिजल्ट पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा। 
स्टेप 4- अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। 

JAC 9th Result 2024: झारखण्ड बोर्ड 9वीं का रिजल्ट ऐसे देखें
-  झारखण्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in या जैक रिजल्ट पोर्टल jacresults.com पर जाएं।
- Class IX Examination Result - 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर व रोल कोड डालें। सब्मिट करते ही रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

JAC 11th Result 2024: झारखण्ड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट ऐसे देखें
-  झारखण्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in या जैक रिजल्ट पोर्टल jacresults.com पर जाएं।
- Class XI Examination Result - 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर व रोल कोड डालें। सब्मिट करते ही रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें