HTET Result 2022: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1, 2 व 3 के नतीजे घोषित, bseh.org.in पर चेक करें
HTET Result 2021-2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से पिछले महीने को संचालित करवाई गई अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है, जिसके अनुसार लेवल 1...
HTET Result 2021-2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से पिछले महीने को संचालित करवाई गई अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है, जिसके अनुसार लेवल 1 (पीआरटी) के 13.70 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के 04.30 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के 14.52 प्रतिशत अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हरियाणा टीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।
हरिणा बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, एचटीईटी लेवल-1, 2 व 3 की परीक्षाओं का आयोजन 18 दिसंबर व 19 दिसंबर 2021 को किया गया था। एचटीईटी रिजल्ट केे साथ ही तीनों लेवल की परीक्षा के आंसर की भी जारी कर दिए गए हैं।
बोर्ड मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कुल 1,87,951 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें 58,391 पुरूष, 1,29,559 महिलाएं व 01 ट्रांसजेंडर शामिल है। उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 39,708 अभ्यार्थियों में से 5440 उत्तीर्ण हुए जिनमें 2,147 पुरुष और 3,293 महिलाएं शामिल हैं।
लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 77,510 अभ्यार्थियों में से 3331 उत्तीर्ण हुए जिनमें 1,327 पुरुष और 2,004 महिलाएं हैं। लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 70,733 अभ्यार्थियों में से 10269 उत्तीर्ण हुए जिनमें 3,633 पुरुष और 6,636 महिलाएं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।