Hindi Newsकरियर न्यूज़How CBSE will announce the Class 10 and Class 12 Term 1 Result

कब और कैसे CBSE जारी करेगा 10वीं-12वीं टर्म 1 परीक्षा के परिणाम, यहां करें चेक

CBSE Class 10, Class 12 Term 1 Result: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं, छात्र कक्षा 10 और 12 के सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालिया रिपोर्टों के अनुसार,...

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 29 Dec 2021 01:13 PM
share Share
Follow Us on

CBSE Class 10, Class 12 Term 1 Result: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं, छात्र कक्षा 10 और 12 के सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10, कक्षा 12वीं कक्षा 1 का परिणाम सीबीएसई बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट--cbse.nic.in  पर घोषित किया जाएगा।

जानें- सीबीएसई टर्म 1 के परिणाम कैसे घोषित करेगा

सीबीएसई के अनुसार, सीबीएसई टर्म 1 कक्षा 10, कक्षा 12 के परिणाम केवल प्रत्येक विषय में अंकों के रूप में घोषित किए जाएंगे और किसी भी छात्र को पास, कंपार्टमेंट और आवश्यक रिपीट श्रेणियों (essential repeat) में नहीं रखा जाएगा।  वहीं अंतिम परिणाम सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 2022 के बाद ही घोषित किया जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2022 जल्द ही जारी किया जाएगा

हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा 10, 12 के लिए सीबीएसई टर्म 1 का परिणाम जनवरी 2022 में जारी किया जाएगा। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि स्कोरकार्ड या अंक उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे और सीबीएसई का अंतिम परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर आउट कर दिया जाएगा। वहीं उम्मीदवार जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह में सीबीएसई कक्षा 10, कक्षा 12वीं कक्षा 1 परिणाम 2022 की उम्मीद कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें