Hindi Newsकरियर न्यूज़Gujarat Board SSC 10th Result 2024 at gseborg direct link know how to check

Gujarat Board 10th Result 2024: यहां मिलेगा एसएससी रिजल्ट का डायेक्ट लिंक

Gujarat Board 10th Result 2024: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) कक्षा 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देखा जा सकता है। आइए जानते हैं, कैसे करना है चेक।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 May 2024 09:42 PM
share Share
Follow Us on

Gujarat Board 10th Result 2024: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड  (GSHSEB) सुबह 8 बजे गुजरात एसएससी ( कक्षा 10वीं ) के नतीजे जारी करेगा। एक बार नतीजे जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने रोल नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपनी मार्कशीट देख सकते हैं।

इस साल गुजरात बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 मार्च से 22 मार्च 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 7 लाख से अधिक  छात्र उपस्थित हुए हैं। बता दें, सीबीएसई और अन्य राज्यों की तरह गुजरात बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा। रिजल्ट के दौरान पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत समेत अन्य जारी शेयर की जाएगी। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे।

जानें कैसे रहे थे पिछले सा कक्षा 10वीं के नतीजे  

पिछले साल 25 मई को गुजरात बोर्ड ने कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए थे। जिसमें 64.62% छात्रों ने सफलता हासिल की थी। सूरत सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाला जिला रहा था, जिसका पास प्रतिशत 76.45% दर्ज किया गया था। पिछले साल 4 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी।

Gujarat Board 10th Result 2024: इन 4 स्टेप में देख सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org  पर जाना होगा।

स्टेप 2- यहां अब अब रिजल्ट पेज पर जाएं।

स्टेप 3- अपने बोर्ड परीक्षा सीट नंबर के साथ मांगी गई जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे चेक कर लें और डाउनलोड कर लीजिए।

आपको बता दें, जो मार्कशीट आप ऑनलाइन देख सकेंगे वो प्रोविजनल मार्कशीट होगी। ओरिजनल मार्कशीट छात्रों को स्कूलों से लेनी होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है, जब उन्हें ओरिजनल मार्कशीट मिल जाए,उसके बाद वे  प्रोविजनल मार्कशीट से मिलान जरूर करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें