Hindi Newsकरियर न्यूज़Edudel Exams News: Annual examination of 9th and 11th students of government schools from February 15 in Delhi

काम की खबरः सरकारी स्कूलों के 9वीं और 11वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से

Annual Exams 2023 : शिक्षा निदेशालय ने सुबह सामान्य पाली वाले सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षा को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। कक्षा नौवीं और 11 वीं के छात्रों की परीक्षा

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीSun, 22 Jan 2023 11:11 PM
share Share
Follow Us on

Annual Exams 2023 : शिक्षा निदेशालय ने सुबह सामान्य पाली वाले सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षा को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। कक्षा नौवीं और 11 वीं के छात्रों की परीक्षा की शुरुआत 15 फरवरी से हो रही है। जबकि कक्षा चौथी से लेकर आठवीं तक के छात्रों की परीक्षा दो मार्च से और कक्षा तीसरी की परीक्षा नौ मार्च से शुरू होंगी। 17 मार्च तक सभी कक्षाओं की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी।

स्कूलों में खुशनुमा माहौल बनाने को सुझाव मांगे
शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में शैक्षिक सुधार और माहौल को और अधिक खुशनुमा बनाने के लिए शिक्षक, अभिभावक और छात्रों से हफ्तेभर के अंदर सुझाव मांगे हैं। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है।

राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ जिला पश्चिमी-ए के सचिव संतराम ने कहा कि इसी महीने दो स्कूलों में शिक्षकों पर हमले के मामले सामने आए हैं। स्कूलों में शिक्षक और छात्र की सुरक्षा को लेकर जवाबदेही तय होनी चाहिए। स्कूल के प्रवेश द्वार पर प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाए। सीसीटीवी कैमरे से कड़ी निगरानी हो। अनुशासन बिगाड़ने वाले छात्रों पर उचित कार्रवाई हो।

वहीं दिल्ली अभिभावक संघ की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने बताया कि वर्ष 2017 में नवंबर में सुरक्षा को लेकर न्यूनतम सुरक्षा मानक जारी किए गए थे। इसमें सुरक्षा वॉक से लेकर शिकायत पेटी लगाने, स्कूल सुरक्षा समिति गठित करने के कई सारे दिशा-निर्देश थे। अगर स्कूल इन्हीं निर्देशों का सही से पालन कर लें, तो सुझाव मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें