Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Term-1 Exam 2021: CBSE Board has not yet released the answer key for the first term

सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा 2021: सीबीएसई बोर्ड ने अभी नहीं जारी की फर्स्ट टर्म की उत्तर कुंजी

सीबीएसई ने अभी अपने स्तर से किसी भी विषय की 'आंसर की' जारी नहीं की है। छात्र अन्य माध्यमों से जारी ‘आंसर की’ पर भरोसा कर अपने अंकों का आकलन कर रहे हैं। इनके आधार पर आ रहे कम अंकों...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, कानपुरSun, 12 Dec 2021 07:15 PM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई ने अभी अपने स्तर से किसी भी विषय की 'आंसर की' जारी नहीं की है। छात्र अन्य माध्यमों से जारी ‘आंसर की’ पर भरोसा कर अपने अंकों का आकलन कर रहे हैं। इनके आधार पर आ रहे कम अंकों से छात्र तनाव में हैं। विशेषकर 12वीं फिजिक्स के पेपर में। फिलहाल बोर्ड ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह अपने स्तर से विषयवार 'आंसर की' सार्वजनिक रूप से जारी करेगा या नहीं।

सीबीएसई ने अभी तक इतना साफ किया है कि वह विषयवार विशेषज्ञों से प्रश्नपत्रों और ‘आंसर की’ के आधार पर फीडबैक लेगा। फिर फर्स्ट टर्म का परीक्षाफल जारी करेगा। पहली बार हो रही फर्स्ट टर्म की परीक्षा में पेपर देर से मिलना, स्पष्ट छपाई न होना और मूल्यांकन के दौरान 10वीं हिन्दी के पेपर में स्थानीय स्तर पर आईं दिक्कतें शामिल हैं। यही नहीं 12वीं फिजिक्स और 10वीं अंग्रेजी के पेपर में प्रश्न संख्या 13 और 14 को लेकर सवाल उठे हैं।

फीडबैक के बाद आएगा रिजल्ट
वरिष्ठ शिक्षक प्रतीक श्रीवास्तव के मुताबिक, छात्र अपने स्तर से पेपर और उसके जवाब का मिलान करें पर बोर्ड के इतर जो भी 'आंसर की' जारी हो रही है, उस पर अधिक भरोसा न करें। बोर्ड अपने सर्कुलर से स्पष्ट कर चुका कि छात्रों के दिए जवाब बोर्ड की भेजी गई 'आंसर की' से जांचे जाएंगे। इसके बाद यदि किसी शिक्षक को प्रश्न या जवाब पर कोई संदेह है तो उसे बोर्ड को ई-मेल करना होगा। बोर्ड विशेषज्ञों की मदद लेने के बाद ही रिजल्ट जारी करेगा।

बोर्ड को 10वीं अंग्रेजी में नहीं मिली खामी
सीबीएसई 10वीं फर्स्ट टर्म की परीक्षा में शनिवार को अंग्रेजी के 13 और 14 नंबर प्रश्न को लेकर छात्र परेशान रहे थे। कुछ सेंटरों पर कक्ष निरीक्षकों ने निर्देश स्पष्ट किए थे पर ज्यादातर में ऐसा नहीं हुआ। अब सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि इन प्रश्नों को लेकर कोई भ्रम नहीं था। छात्रों ने दिशा निर्देश स्पष्ट रूप से नहीं पढ़े थे जो शुरू में दे दिए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें