Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Exam 2024: CBSE 10th 12th exam question paper will come from all lessons full syllabus

CBSE Exam 2024 : सीबीएसई 10वीं 12वीं में चुनिंदा नहीं, सभी पाठ से आएंगे प्रश्न

CBSE 10वीं-12वीं परीक्षा के पहले अब ब्लू प्रिंट जारी नहीं करेगा। सीबीएसई ने वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में ब्लू प्रिंट सिस्टम खत्म कर दिया है। इससे अब परीक्षा के लिए छात्रों को हर चैप्टर पढ़ना होगा।

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, पटनाSat, 22 July 2023 09:40 AM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं-12वीं वार्षिक परीक्षा के पहले अब ब्लू प्रिंट जारी नहीं करेगा। सीबीएसई ने वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में ब्लू प्रिंट सिस्टम को खत्म कर दिया है। इससे अब दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को हर चैप्टर पढ़ना होगा। सारे चैप्टर से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसकी जानकारी बोर्ड ने सभी स्कूलों को दी है, क्योंकि छात्रों को ब्लू प्रिंट का इंतजार रहता है। इसी के अनुसार स्कूल में कक्षाएं भी चलती हैं। शिक्षक केवल उसी टॉपिक्स को पढ़ाते हैं जो ब्लू प्रिंट में शामिल होता है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्र्ड ने यह व्यवस्था छात्र हित में समाप्त कर दी है। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सारे चैप्टर को पढ़ना जरूरी होता है। ऐसे में अगर ब्लू प्रिंट नहीं रहेगा तो बोर्ड परीक्षा के साथ उनकी पूरी तैयारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी हो जाएगी।

ये होता है ब्लू प्रिंट सिस्टम
इससे संबंधित चैप्टर के उन टॉपिक्स की जानकारी दी जाती थी, जिससे परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते थे। इससे छात्र वहीं टॉपिक्स पढ़ते है। यहां तक कि बोर्ड हर विषय के चैप्टर वार टॉपिक्स में कितने अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे, इसकी भी जानकारी देता है।

10वीं व 12वीं की परीक्षा में ब्लू प्रिंट सिस्टम को खत्म कर दिया गया है। अब पूरे सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे। यह जानकारी स्कूलों को दी गयी है। -संयम भारद्वाज परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई

- 12 वर्षों से जारी होता था ब्लू प्रिंट, यह व्यवस्था हो गई खत्म
- बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को सभी अध्याय पढ़ने होंगे
- पहले परीक्षा के लिए चयनित विषय व अध्याय ही पढ़ने होते थे

2011 से लागू थी यह व्यवस्था
दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के कुछ माह पहले ब्लू प्रिंट जारी होता था। इससे छात्र अपनी तैयारी को अंतिम रूप देते थे। यह सिस्टम बोर्ड ने 2011 में शुरू किया था। इससे बोर्ड परीक्षा के लिए सेलेक्ट चैप्टर और सेलेक्ट टॉपिक्स ही पढ़ने होते थे। लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। हर विषय वार चैप्टर तो सेलेक्ट रहेगा, लेकिन टॉपिक्स अब सेलेक्ट नहीं रहेंगे। छात्रों को सारे टॉपिक्स पढ़ने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें