Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 12th Compartment Result 2022 has been declared schedule for verification re evaluation

CBSE 12th Compartment Result 2022: वेरिफिकेशन, पुनर्मूल्यांकन का शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक

CBSE 12th Compartment Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है और सत्यापन, पुनर्मूल्यांकन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। उम्मीदवार जो कक्षा

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 7 Sep 2022 05:22 PM
share Share
Follow Us on

CBSE 12th Compartment Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है और सत्यापन, पुनर्मूल्यांकन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। उम्मीदवार जो कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in के माध्यम से परिणाम और शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 9 सितंबर से 10 सितंबर, 2022 तक की जाएगी। उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को 15 सितंबर को आवेदन करना होगा। प्रोसेसिंग  फीस 700 प्रति उत्तर पुस्तिका है।

उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2022 को की जाएगी। उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

प्रोसेसिंग फीस केवल ऑनलाइन यानी क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। बोर्ड प्रति उम्मीदवार प्रत्येक चरण के लिए केवल एक ही आवेदन स्वीकार करेगा।

ऐसे मामलों में जहां अंकों में परिवर्तन होता है, ऐसे उम्मीदवारों को मार्कशीट कम सर्टिफिकेट देना होगा जो उनके पास है। उन्हें बोर्ड द्वारा नई मार्कशीट जारी की जाएगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें