CBSE 10th 12th Exam 2024 : विषय समूह गलत डाला तो रद्द हो जाएगा आवेदन
विषय समूह गलत डाला तो परीक्षा आवेदन रद्द हो जाएगा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के साथ ही स्कूल प्राचार्य को भी यह निर्देश दिया गया है। दोनों परीक्षा को लेकर शुक्रवार से फॉर्म
विषय समूह गलत डाला तो परीक्षा आवेदन रद्द हो जाएगा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के साथ ही स्कूल प्राचार्य को भी यह निर्देश दिया गया है। दोनों परीक्षा को लेकर शुक्रवार से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई। 10वीं व 12वीं बोर्ड में इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस और कम्प्यूटर साइंस छात्र एक साथ नहीं ले सकेंगे। 10वीं और 12वीं बोर्ड दोनों परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों के इनवैलिड ग्रुप की सीबीएसई ने सूची जारी की है। इसमें मुख्य विषयों के साथ ही लैंग्वेज, स्किल विषयों के लिए भी अलग-अलग विषय समूह दिए गए हैं।
सीबीएसई ने सख्ती की है कि जिस विषय की स्कूल ने मान्यता ली है, उन्हीं विषय में वे फॉर्म भर सकेंगे। पिछले साल बड़ी संख्या में यह गड़बड़ी पकड़ी गई थी। फॉर्म भरने के दौरान यह मामला सामने आया था कि स्कूल में पढ़ाया गया कुछ और विषय व छात्रों ने भरा कुछ और विषय। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि इस बार ऐसा करने वाले विद्यार्थियों का न केवल आवेदन रद्द हो जाएगा बल्कि संबंधित स्कूल पर भी कार्रवाई होगी।
सीबीएसई स्कूल संगठन सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा ने बताया कि हर ग्रुप में छह से सात विषय हैं। इसमें कौन सा विषय कैसे रख सकते हैं, यह स्कूल को अपने यहां चलने वाले विषय के आधार पर विद्यार्थियों को बताना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।