Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th 12th Exam 2023: cbse class 10 and 12 exam syllabus sample paper marking scheme important points

CBSE 10th, 12th Exams 2023: अगले साल होने वाली सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा से जुड़ी खास बातें

CBSE Exams 2023: सीबीएसई अगले साल 15 फरवरी से 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड ने कुछ दिन पहले परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए परीक्षा तिथि की घोषणा की थी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 28 July 2022 02:23 PM
share Share

CBSE Exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अगले साल 15 फरवरी से 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड ने अकादमिक सत्र 2021-2022 की बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए परीक्षा तिथि की घोषणा की थी। जहां कोरोना के चलते वर्ष 2021-2022  की बोर्ड परीक्षा को दो सत्रों में बांटा गया था, वहां 2022-2023 की बोर्ड परीक्षा पहले की तरह केवल एक सत्र में होगी। पिछले साल 50-50 फीसदी सिलेबस दोनों सत्रों में बांट दिया था, उसी के हिसाब से पेपर भी आया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। 2023 के पेपर पहले वाले सालों की तरह होंगे। 

वर्ष 2023 में सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स को यह अहम बातें जरूर जान लेनी चाहिए- 

सिर्फ एक बोर्ड परीक्षा
वर्ष 2021-2022 में सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के छात्रों के लिए दो सत्रों में बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। अंतिम परिणामों की गणना के लिए बोर्ड ने टर्म-1 के थ्योरी पेपर को 30 फीसदी और टर्म -2  के थ्योरी पेपर को 70 फीसदी वेटेज दिया था। जबकि दोनों सत्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को समान वेटेज दिया गया। हालांकि यह व्यवस्था अगले साल जारी नहीं रहेगी क्योंकि बोर्ड ने घोषणा की है कि 2023 में केवल एक ही परीक्षा होगी, जैसे पहले के वर्षों में होती थी।

30 फीसदी सिलेबस कटौती
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सत्र 2022-23 के लिए 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सिलेबस cbseacademic.nic.in पर जारी कर चुका है। सिलेबस में इस बार भी 30 फीसदी कटौती है। बोर्ड ने इस वर्ष के लिए भी चैप्‍टर्स की संख्‍या को सीमित रखने का निर्णय सीमित रखने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, कुछ विषयों से कई अध्याय और इकाइयां हटा दी गई हैं जबकि कुछ को वापस जोड़ दिया गया है। कुल मिलाकर, बोर्ड ने सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती को बरकरार रखा है। 

सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम
2023 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स cbseacademic.nic.in पर जाकर स्टडी मैटिरियल, मार्किंग स्कीम, सैंपल क्वेश्चन पेपर, क्वेश्चन बैंक आदि डाउनलोड कर सकेंगे। बहुत जल्द यह वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। सीबीएसई की ओर से जारी किए गए सैंपल पेपर से तैयारी करने पर आपको प्रश्न पत्र के पैटर्न और क्वेश्चन का टाइप का अंदाजा लग जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें