Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2020: Son of a labourer lalu kumar under bseb matric 100 topper list know which questions bihar board asked from hime

Bihar Board 10th Result 2020: मजदूर का बेटा लाया 92 फीसदी मार्क्स, BSEB बिहार बोर्ड ने इंटरव्यू में पूछे थे ये सवाल

बिहार में भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के दिलीप नारायण प्लस टू उच्च स्कूल कहथू मसूढ़ी के छात्र व मजदूर के बेटे लालू कुमार को 92 फीसदी अंक मिले हैं। लालू कुमार के 500 में से 460 अंक आए हैं। बिहार के टॉप...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, जगदीशपुरWed, 27 May 2020 09:57 AM
share Share

बिहार में भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के दिलीप नारायण प्लस टू उच्च स्कूल कहथू मसूढ़ी के छात्र व मजदूर के बेटे लालू कुमार को 92 फीसदी अंक मिले हैं। लालू कुमार के 500 में से 460 अंक आए हैं। बिहार के टॉप 100 में शामिल रहने के कारण बोर्ड के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रसिंग कर उसका इंटरव्यू भी लिया। लालू प्रखंड के कहथू गांव का रहने वाला है। उसके पिता जीतेंद्र सिंह के पास महज पांच कट्ठा जमीन है। जरूरत पड़ने पर गांव में मजदूरी भी करते हैं। 

लालू भी खेती के संग मवेशी पालने के काम में हाथ बंटाता है। लालू ने बताया कि बिहार बोर्ड के अधिकारी ने 19 मई को वीडियो कॉल कर इंटरव्यू लिया। लालू से संस्कार, संज्ञा व कारक के बारे में सवाल पूछे गये। दो लाइन हिन्दी में और दो लाइन अंग्रेजी में कुछ भी बोलने को कहा गया। प्रकाश व ओजोन परत के बारे में भी पूछा गया। वाट्सअप से नाम, रौल नम्बर व रौल कोड मांगा गया। लालू ने बैरही में ट्यूशन कर मैट्रिक परीक्षा की तैयारी की थी। लालू इंजीनियर बनना चाहता है।

              92

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड टॉपरों की कॉपियां लेने के लिए 38 जिलों में बोर्ड कर्मियों को भेजा गया था। रिजल्ट जारी करने से पहले उनकी कॉपियां एक्सपर्ट्स से दोबारा चेक करवाई गई थी। 

कैसा रहा Bihar Board 10th result 2020 
परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स (481 मार्क्स) के साथ रोहतास के हिमांशु राज ने टॉप किया। दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार (480 मार्क्स) रहे हैं। तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे हैं - भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी। तीनों के 478-478 मार्क्स हैं। चौथे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स हैं- सन्नू कुमार (477), मुन्ना कुमार (477) और नवनीत कुमार (477)। पांचवें स्थान पर रंजीत कुमार गुप्ता (476 मार्क्स) रहे हैं। परीक्षा का फॉर्म 15,29,393  स्टूडेंट्स ने भरा था। इनमें से 14,94,071 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे। इनमें से कुल 12,04,030 पास हुए। 

पास हुए कुल 12,04,030 स्टूडेंट्स में से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। इस बार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में मामूली सा कम रहा है। पिछले साल 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस साल 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सिमुलतला का रिजल्ट पिछले छह सालों में सबसे खराब रहा है। टॉप 10 में 41 बच्चे हैं, जिसमें से तीन बच्चे ही सिमुलतला के हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें